scorecardresearch

भारत में कोविड-19 का कहर! 13 हजार पार हुए मामले, पिछले 7 हफ्तों में सबसे ज्यादा केस

मुंबई की बात करें, तो यहां एक दिन में 2,445 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण मंगलवार को 1,333 से 83% बढ़ गया है. इस बीच, राज्य में बुधवार को 85 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए, जिससे इसकी संख्या बढ़कर 252 हो गई. महाराष्ट्र का पॉजिटिविटी रेट 3.16% हो गया हैं, जबकि मुंबई में ये 4.71% दर्ज किया गया है. ये दोनों संख्या पिछले हफ्ते 1% से भी कम थी.

Omicron Omicron
हाइलाइट्स
  • ओमीक्रॉन के 161 केस आए सामने

  • महाराष्ट्र का पॉजिटिविटी रेट 3.16%

कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को कोरोना वायरस के लगभग 13,000 नए मामले सामने आए हैं. ये पिछले सात हफ्तों में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले रहे. 

3,900 नए कोरोना संक्रमण वाले मामलों के साथ महाराष्ट्र में सबसे नंबर एक पर रहा. इसके बाद केरल में 2,846 नए कोविड -19 मामले, पश्चिम बंगाल में 1,089 और दिल्ली में 923 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को पूरे भारत में कुल 12,987 नए मामलों का पता चला है.गौरतलब है कि मंगलवार को देश में 9,155 नए मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को यह संख्या 6,139 थी.

ओमीक्रॉन के 161 केस आए सामने 

हालांकि कहा जा रहा है कि कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से भी बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बुधवार को 946 तक पहुंच गई, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 161 केस सामने आए हैं. इस ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ से संक्रमित कम से कम 241 मरीज ठीक हो गए हैं.
राज्य के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में, पिछले दिन की तुलना में संक्रमण में 79% की वृद्धि हुई, जब राज्य में 2,172 नए मामले थे.

महाराष्ट्र का पॉजिटिविटी रेट 3.16% 

मुंबई की बात करें, तो यहां एक दिन में 2,445 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण मंगलवार को 1,333 से 83% बढ़ गया है. इस बीच, राज्य में बुधवार को 85 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए, जिससे इसकी संख्या बढ़कर 252 हो गई.
महाराष्ट्र का पॉजिटिविटी रेट 3.16% हो गया हैं, जबकि मुंबई में ये 4.71% दर्ज किया गया है. ये दोनों संख्या पिछले हफ्ते 1% से भी कम थी.

वैक्सीनेशन और मास्क पर जोर 

हाल ही में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के ताजा और एक्टिव केस की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने इसे "खतरनाक" स्थिति करार दिया था.

उन्होंने कहा, “मुंबई में 4% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट एक अच्छा संकेत नहीं है और यह चिंता का विषय है. मामलों की वृद्धि वास्तव में चिंताजनक है और हम जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे. राज्य में लगाए गए प्रतिबंधों को कड़ा किया जा सकता है.” उन्होंने कहा कि दो दिनों में और प्रतिबंधों पर चर्चा के लिए पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से मिलने की संभावना है.

इस बीच, ठाकरे ने लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं, बीएस सावधानी बरतें. उन्होंने वैक्सीनेशन और फेस मास्क के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को शहर के सभी सार्वजनिक स्थल बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें