scorecardresearch

भारत में बच्चों के टीकाकरण पर आ गई लेटेस्ट अपडेट, जानिए कब से लगेगी कोरोना की वैक्सीन

भारत में अब बच्चों को भी कोरोना का टीका जल्द लग सकेगा. सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला को तीन खुराक वाली कोविड वैक्सीन ZyCoV-D की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है, तो वहीं 2 से 18 साल के बच्चों और किशोरों के लिए भारत बयोटेक ने कोवैक्सीन के 2/3 चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • अब खत्म होगा बच्चों के टीकाकरण का इंतेजार

  • कोवैक्सीन के 2/3 चरण का परीक्षण हुआ पूरा

भारत में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का इंतेजार कुछ हफ्तों के बाद खत्म होने जा रहा है. भारत में बच्चों के लिए Covaxin के इस्तेमाल के लिए डेटा की पूरी तरह से समीक्षा की जा चुकी है, और डीसीजीआई की मंजूरी मिलने के बाद नवंबर के आखिर तक बच्चों को ये टिका लगाना शुरू कर दिया जाएगा. 

बच्चों के टीकाकरण का इंतेजार होगा खत्म

भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण ने बच्चों के वैक्सीनेशन की सिफारिश की है, जिसमें 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों और किशोरों को आपात स्थिति में भारत बायोटेक का 'कोवैक्सीन' टीका लगाने की बात कही गई है.  2 से 18 साल के बच्चों और किशोरों के लिए भारत बयोटेक ने कोवैक्सीन के 2/3 चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है. कंपनी ने टीके का मंजूरी और इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए इस महीने की शुरुआत में आंकड़े केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को सौंप दिए थे.

बच्चों के लिए डीजीसीआई की मंजूरी मिलने की प्रक्रिया पंहुची अंतिम चरण में 

बच्चों के टीकाकरण को लेकर डीजीसीआई की मंजूरी मिलने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है.  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ''बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के डेटा का मूल्यांकन किया जा रहा है. डीसीजीआई से अंतिम मंजूरी के लिए प्रक्रिया में कुछ और समय लगेगा. '

ZyCoV-D भी जल्द होगा बच्चों के लिए उपलब्ध

ZyCoV-D भारत के दवा नियामक की तरफ से मंजूर होने वाली 12 साल और उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए पहली वैक्सीन है. सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को इस वैक्सीन की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. तीन खुराक वाली कोविड वैक्सीन ZyCoV-D को भी इस महीने राष्ट्रीय एंटी-कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. जिससे बच्चों के टीकाकरण की राह और आसान हो जाएगी.