scorecardresearch

COVID-19 Update in India: 24 घंटे में आए 2,067 नए कोरोना संक्रमण के मामले, हुई 40 मौतें

COVID-19 Update in India: कोरोनावायरस एक बार फिर भारत में पैर पसार है. कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटो में 65 फीसदी कोरोना के मामले बढ़े हैं.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में कोरोना से हुईं 40 मौतें

  • सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुईं

देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 2,067 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों के साथ, भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई है. जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 12,340 हो गए हैं. 

24 घंटो में हुई 40 मौतें 

पिछले 24 घंटो में 40 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केस लोड में 480 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.38 प्रतिशत दर्ज की गई है. बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,13,248 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई. 

राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 186.90 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. 

स्वास्थय मंत्रालय ने इन राज्यों को किया अलर्ट 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई हैं. इस दौरान केरल के 34, महाराष्ट्र के तीन और उत्तर प्रदेश, मिजोरम तथा नगालैंड के एक-एक मरीज की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालयका कहना है कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. 

हालांकि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर अलर्ट किया है. इन राज्यों को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय और निगरानी बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही, बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार अगले दो हफ्तों में बड़ा फैसला करने जा रही है.

बताया जा रहा है कि मिक्स एंड मैच (Mix and Match) वैक्सीन डोज लोगों को दी जा सकती है ताकि शरीर में एंटीबॉडीज बढ़ें.