scorecardresearch

राहत की खबर! देश में धीमी पड़ रही है कोविड-19 की रफ्तार, दैनिक मामलों में आ रही है कमी

देशभर में अब तक कुल 162.92 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. साथ ही. अब तक कुल 71.88 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 16,49,108 टेस्ट किए गए हैं.

Covid-19 Update (Photo: PTI) Covid-19 Update (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • अब तक कुल 71.88 करोड़ Covid-19 टेस्ट किए जा चुके हैं

  • लोगों को दी जा रही है प्रीकॉशनरी डोज

देश में कोरोना के मामलों को लेकर राहत की खबर है. कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 2,55,874 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले दिन से 50,190 कम हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 15.52 प्रतिशत हो गया है.

आपको बता दें, भारत में पिछले हफ्ते कोविड-19 मामलों ने 3 लाख का आंकड़ा पार कर लिया गया है. 20 जनवरी को देश में एक ही दिन में 3,17,532 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, सोमवार को, कोविड -19 के 3,06,064 नए दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं.

ज्यादा लोग हो रहे हैं ठीक 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,67,753 लोग ठीक हुए हैं और कुल 614 मौतें हुई हैं. वर्तमान में ठीक होने की दर 93.15 प्रतिशत है, जिससे बाद ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़कर 3,70,71,898 हो गई है. वहीं, इस वक्त एक्टिव केसलोड 22,36,842 हैं. 

देशभर में चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान 

आपको बताते चलें, मरीजों की संख्या कम होने का एक बड़ा कारण राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान है. देशभर में अब तक कुल 162.92 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. साथ ही. अब तक कुल 71.88 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 16,49,108 टेस्ट किए गए हैं.

लोगों को दी जा रही है प्रीकॉशनरी डोज

गौरतलब है कि भारत ने चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मियों और 60 साल और उससे ज्यादा की उम्र वाले लोगों सहित स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड -19 वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज देना शुरू किया. ओमीक्रॉन को देखते हुए देश में इसे 10 जनवरी से शुरू किया जा चुका है.

दिल्ली में भी हो रही है मामलों में गिरावट 

अब अगर राजधानी की बात करें, तो दिल्ली में भी मामलों में लगातार गिरावट आ रही है.  रविवार को दिल्ली में कोविड की वजह से 2342 मरीज एडमिट थे, लेकिन सोमवार को यह संख्या कम होकर 2290 हो गई. वहीं, 23 जनवरी को वेंटिलेटर पर कुल 164 मरीज थे, जो सोमवार को 160 हो गए. हालांकि, लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है.