देश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 67,597 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही, 1,188 मौतें हुईं हैं. लेकिन, जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, वहीं मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170 करोड़ पार
आपको बताते चलें, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोरो-शोरों से चल रहा है. देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170 को पार कर गया है. बीते दिन देशभर में 55.78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज लगाई गई हैं. जिसके बाद देश में टीकाकरण का आंकड़ा 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार हो गया है.
सोमवार को आए थे कोरोना के 83 हजार मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक, देशभर में 1 लाख 80 हजार 456 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में सोमवार को 1188 मरीजों की मौत हुई है, जो चिंताजनक है. गौरतलब है कि देश में सोमवार को कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी.
अब तक कुल मामले | 4,23,39, 611 |
अब तक कुल मौतें | 5,04,062 |
अब तक कुल डिस्चार्ज | 4,08,40,658 |
अभी कुल एक्टिव केस | 9,94,891 |
अबतक कुल टीकाकरण | 170.21 करोड़ |
कई राज्यों में फिर से खोले गए स्कूल और कॉलेज
कोविड -19 मामलों में कमी को देखते हुए, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सोमवार को फिजिकल क्लासेज के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया है. दिल्ली समेत केरल, ओडिशा और गुजरात में स्कूल फिर से खुल गए हैं. हालांकि, बच्चे सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल लौट रहे हैं.