scorecardresearch

Explainer: आज से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कस को वैक्सीन की बूस्टर डोज...कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए !

Covid Precaution Dose India: कोविड-19 टीके की प्रीकॉशन डोज पहली दो खुराक की तरह ही होगी. मतलब कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें तीसरा टीका कोविशील्ड का ही दिया जाएगा और जिन लोगों ने पहले दो टीके के तौर पर कोवैक्सीन लिया है, उन्हें तीसरा टीका कोवैक्सीन का दिया जाएगा.

Covid Booster shot Covid Booster shot
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने इसे प्रीकॉशन डोज का नाम दिया

  • टीके में 9 महीने का गैप होना जरूरी

तीसरी लहर के बीच देश में आज से बूस्टर डोज का महाअभियान शुरू हो गया. इस महाअभियान के तहत हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ऊपर वाले लोगों को तीसरी डोज दी जा रही है. पीएम मोदी ने इसे बूस्‍टर डोज न कहकर प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) का नाम दिया था. यह डोज ऐसे वक्‍त में दी जा रही है जब देश में ओमिक्रॉन के कारण कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं.

टीके में 9 महीने का अंतर होना जरूरी
कोविड-19 टीके की प्रीकॉशन डोज (covid-19 precaution dose) पहली दो खुराक की तरह ही होगी. मतलब कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें तीसरा टीका कोविशील्ड का ही दिया जाएगा और जिन लोगों ने पहले दो टीके के तौर पर कोवैक्सीन लिया है, उन्हें तीसरा टीका कोवैक्सीन का दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रिकॉशन डोज दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के आधार पर दिए जाएंगे. 

कैसे बुक करें अपॉइंटमेंट?
पात्र आबादी जिन्होंने COVID-19 वैक्सीन की दो खुराक ली हैं, वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या किसी भी टीकाकरण केंद्र में सीधे जाकर टीका लगवा सकते हैं. पंजीकरण और अपॉइंटमेंट ऑनलाइन और ऑनसाइट दोनों स्वरूपों में उपलब्ध हैं.

शनिवार रात से हो रहे रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उनके लिए कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार रात से ही शुरू हो चुका है. अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) विकास शील ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "एचसीडब्ल्यू / एफएलडब्ल्यू और नागरिकों (60) के लिए एहतियाती खुराक के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अब Co-WIN पोर्टल पर लाइव है. बुक करने के लिए http://cowin.gov.in पर जाएं."

कोरोना से जंग जीतने में मिलेगी मदद

एक तरफ जहां अब 15 साल तक के बच्चे भी अब इसमें शामिल हो चुके हैं. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के बीमार लोगों को अब तीसरी डोज लग जाने से कोरोना के खिलाफ हमारी जंग और मजबूत हो जाएगी. हालांकि तीसरी डोज का विचार अभी वैकल्पिक है, जिन्हें इसकी जरूरत महसूस होती है वो डॉक्टर से सलाह लेकर तीसरी डोज लगवा सकते हैं.