scorecardresearch

What is Multiple Sclerosis: जानिए क्या है मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी और इसके लक्षण, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती हुईं मनीष सिसोदिया की पत्नी

What is Multiple Sclerosis: मल्टीपल स्केलेरोसिस ऐसी बीमारी है जिसमें हमारा नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और इंसान का दिमाग, शरीर पर से अपना कंट्रोल खो देता है.

Manish Sisodiya's wife Seema suffering from Multiple Sclerosis Manish Sisodiya's wife Seema suffering from Multiple Sclerosis
हाइलाइट्स
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस एक गंभीर बीमारी है

  • इसमें इंसान शरीर पर अपना नियंत्रण खो देता है

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी, सीमा सिसोदिया एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं और उन्हें मंगलवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने कहा कि 49 वर्षीय सीमा सिसोदिया को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था और उनकी जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा सिसोदिया एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं.

आपको बता दें कि मल्टीपल स्केलेरोसिस एक दुर्लभ और गंभीर बीमारी है. लाखों में से कोई एक इससे प्रभावित होता है. इस बीमारी में दिमाग शरीर के अंगों पर अपना नियंत्रण खो देता है और पीड़ित व्यक्ति दूसरों पर निर्भर होने लगता है. 

क्या है मल्टीपल स्केलेरोसिस 
मल्टीपल स्केलेरोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसमें इंसान शरीर पर अपना नियंत्रण खो देता है. इस रोग से पीड़ित व्यक्ति धीरे-धीरे अपने शरीर पर नियंत्रण खोने लगता है. मल्टीपल स्क्लेरोसिस संभावित रूप से इंसान को अक्षम बना देता है. इस बीमारी में, नर्वस फाइबर्स को कवर करने वाले सिस्टम पर हमला होता है और इससे ब्रेन और शरीर के बीच कम्यूनिकेशन में समस्याएं आती हैं. 

लक्षण:

  • एक या एक से अधिक अंगों का सुन्न हो जाना या कमजोरी होना, जो आमतौर पर एक समय में आपके शरीर के एक तरफ होती है
  • शरीर में अजीब से झुनझुनाहट होना  
  • इलेक्ट्रिक शॉक जैसी अनुभूति होना जो गर्दन की मुवमेंट पर होती है, विशेष रूप से गर्दन को आगे की ओर झुकाने पर (लेरमिट संकेत)
  • तालमेल की कमी
  • अस्थिर चाल या चलने में असमर्थता
  • ठीक से या पूरी तरह से न दिखना, आमतौर पर एक समय में एक आंख में, 
  • लंबे समय तक डबल विजन होना
  • धुंधली नज़र
  • सिर का चक्कर
  • सेक्सुअल, बाउल और ब्लडर फंक्शन में समस्याएं
  • थकान
  • अस्पष्ट स्पीच या बड़बड़ाना
  • कॉग्निटिव समस्या
  • मनोदशा में गड़बड़ी

क्या संभव है इलाज 
अब तक मल्टीपल स्केलेरोसिस का कोई इलाज नहीं है. इसलिए ट्रीटमेंट के समय इस बात पर फोकस किया जाता है कि इसके लक्षणों को मैनेज किया जाए और जितना हो सके उतना बीमारी को बढ़ने से रोका जाए. इसके लिए डॉक्टर मरीज की स्थिति के हिसाब से ट्रीटमेंट करते हैं. साथ ही, यह मरीज पर भी निर्भर करता है कि वह कितना रिकवर कर रहा है. 

बताया जाता है कि मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी की बीमारी और बेटे के बाहर होने के कारण बेल एप्लिकेशन दी है. क्योंकि उनकी पत्नी फिलहाल अकेली हैं और उन्हें उनका ख्याल रखना है.