देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं. दिल्ली महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्यों में संक्रमण की दर काफी तेज है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई शहरों में मास्क को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने 18 से 59 साल तक के लोगों को मुफ्त में कोरोना की एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) दी जाएगी. ये फ्री खुराक आप सरकारी सेंटर्स (Government centers) पर ले सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने पहले ही किया था ऐलान
दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही सरकारी अस्पतालों में लोगों को जल्द ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के टीके की एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) मुफ्त में देने का ऐलान किया था. दिल्ली सरकार ने ये कदम राजधानी में कोरोना के मामलों में आई अचानक तेजी के बाद लिया था.
केंद्र सरकार ने हाल ही में लिया बूस्टर डोज पर फैसला
केंद्र सरकार ने हाल ही में प्राइवेट सेंटर्स पर 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए COVID-19 टीकों की एहतियाती खुराक की शुरुआत की थी. एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) पर केंद्र के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद नौ महीने पूरे कर लिए हैं. वो सभी लोग बूस्टर डोज ले सकते हैं.
दिल्ली में कोरोना का हाल
आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,009 मामले सामने आए थे. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 314 लोग कोरोना के ठीक हो गए. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 5.70% पर पहुंच गई है और एक्टिव मरीजों का संख्या 2,641 है.