
Ayushman Card: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार की इस योजना का वे सालों बाद लाभ उठा सकेंगे. इस योजना के तहत अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलता है. जी हां, दरअसल हम बात कर रहे हैं आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) की, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है.
इस योजना को दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार 5 अप्रैल 2025 से लागू करने जा रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में यानी मुफ्त में करा सकते हैं लेकिन दिल्ली की बीजेपी सरकार ने केंद्र सरकार के 5 लाख के अलावा 5 लाख का टॉप अप करके 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य इंश्योरेंस का टॉप अप देने का फैसला किया है. इसके लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने 2025-26 के लिए स्वास्थ्य सेवा बजट में 48 प्रतिशत की वृद्धि की है.
सबसे पहले इस कार्ड वालों को मिलेगा लाभ
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 तक 1 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा. इस योजना का लाभ सबसे पहले अंत्योदय अन्न कार्ड वालों (AAY) को मिलेगा. बाद में इस योजना का विस्तार किया जाएगा. आपको मालूम हो कि दिल्ली में गरीब परिवारों के लिए दो तरह के राश कार्ड बनाए जाते हैं.
पहला बीपीएल कार्ड और दूसरा अंत्योदय अन्न कार्ड यानी एएवाई कार्ड. सरकार ने एएवाई योजना साल 2000 में शुरू की थी. सरकार एएवाई कार्ड धारकों को प्रति परिवार 25 किलो गेहूं (2 रुपए किलो) और 10 किलो चावल (3 रुपए प्रति किलो) देती है. 6 किलो चीनी भी 13.50 रुपए किलो के हिसाब से मिलता है.
दिल्ली के इतने अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को देश में 23 सितंबर 2018 को शुरू किया था. इस योजना को लाने का उद्देश्य गरीब लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इस योजना के तहत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. इस कार्ड के जरिए अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाता है. आपको मालूम हो कि दिल्ली के 70 से अधिक हॉस्पिटलों में आयुष्मान कार्ड चलता है. इस योजना के लागू होने के बाद अस्पतालों की संख्या और बढ़ सकती है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना लागू होने के बाद मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप में रखे जाएंगे. पंकज सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी. गरीब परिवारों को इलाज के लिए पैसों का इंतजाम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. आयुष्मान योजना के तहत 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज किया जाता है. इसके साथ ही दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एकीकृत डायग्नोस्टिक सुविधाएं, पीएमजेएवाई और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन जैसी सेवाएं भी शुरू होंगी.
कौन लोग आयुष्मान योजना नहीं उठा सकते हैं लाभ
1. यदि आपके पास टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन है तो आप आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
2. वैसे किसान जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा खेत, खेती के लिए मशीनी उपकरण है और 50000 की लिमिट वाला किसान क्रेडिट है तो वे आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
3. सरकारी नौकरी करने वालों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
4. यदि किसी की एक महीने की कमाई 10 हजार रुपए से अधिक है तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
5. वे लोग भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं जिनके पास पक्का मकान है.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड,राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पात्रता सूची में नाम, जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित वर्ग से हैं), आय का प्रमाण पत्र और परिवार के मौजूदा स्टेटस से जुड़े दस्तावेज चाहिए.
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं.
2. इसके बाद Am I Eligible पर क्लिक करें.
3. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें. इसके बाद मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.
4. इसके बाद अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या परिवार आईडी डालकर अपनी पात्रता जांचें.
5. यदि आप पात्र हैं तो फिर Beneficiary Login या Register विकल्प चुनें.
6. इसके बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें.
7. आधार नंबर और OTP के साथ ऑथेंटिकेशन करें.
8. इसके बाद घर के उस सदस्य का चयन करें, जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है.
9. फिर नाम, पता भरें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
10. इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
ऑफलाइन कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
1. सबसे पहले आप जांच लें कि आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं.
2. यदि पात्र हैं तो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र या सूचीबद्ध अस्पताल में जाएं.
3. वहां पर मौजूद कर्मचारी या आयुष्मान मित्र आपकी पात्रता की पुष्टि करेंगे और जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेंगे.
4. सभी जानकारी सही होने पर आपका आवेदन जमा कर दिया जाएगा.
5. इसके कुछ दिनों के भीतर आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा.
6. आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद इसे दिखाने पर आपको इस योजना के तहत लिस्टेड हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज मिलेगा.
7. आयुष्मान कार्ड से जुड़े अस्पतालों की लिस्ट आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.