scorecardresearch

बदलते मौसम में बढ़ रहा है डेंगू का खतरा.. जानिए इसके लक्षण और घरेलू इलाज

डेंगू एक फैलने वाली बीमारी है, जब कोई मच्छर डेंगू बुखार के मरीज को काटता है, और फिर वही मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है, तो वायरस स्वस्थ व्यक्ति के खून में पहुंच जाता है.

dengue dengue

डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो एडीस एजिप्टी (Aedes egypti) नामक प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है. इस बीमारी की वजह से हर साल कई लोगों की मौत भी होती है. यह एक सक्रमक बीमारी है जब कोई मच्छर डेंगू बुखार के मरीज को काटता है, और फिर वही मच्छर किसी दूसरे हेल्दी पर्सन को काटता है तो ये वायरस दूसरे व्यक्ति के खून में पहुंच जाता है.  मच्छर के एक बार काटने से भी डेंगू होने की संभावना रहती है.  


डेंगू बुखार के लक्षण (Dengue Symptoms in Hindi)


डेंगू होने पर रोगी को ये लक्षण महसूस होते हैंः-

आमतौर पर डेंगू वायरस के लक्षण 3 से 14 दिनों के बाद ही दिखते हैं,  ज्यादातर 4 या 7 दिनों के बाद लक्षण दिखना शुरू हो जाता है. 
डेंगू वायरस के खून में फैलने के एक घंटे में ही  Joints में दर्द शुरू हो जाता है, और व्यक्ति को 104 डिग्री तक बुखार रहता है. 
ब्लड प्रेशर (Blood pressure) तेजी से कम होने लगता है. 

  • आँखें लाल और बुखार 
  • चेहरे पर गुलाबी दाने निकलना 
  • भूख ना लगना, सिर दर्द, ठंड लगना, बुखार आना,  डेंगू की शुरुआत 
  • डेंगू के दूसरे चरण में बढ़ा हुआ शरीर का तापमान कम होने लगता हैऔर पसीना आता है. 
  • डेंगू के तीसरे चरण में शरीर का तापमान पहले से और ज्यादा बढ़ने लगता है, और पूरे शरीर पर लाल दाने दिखने लगते हैं.
     
  • डेंगू बुखार के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies for Dengue Fever Treatment in Hindi)

डेंगू फीवर का घरेलू इलाज किया जा सकता है.

डेंगू बुखार के उपचार में फायदेमंद है नीम (Neem: Home Remedy to Treat Dengue Fever in Hindi)

1. नीम के पत्तों का रस पीने से प्लेटलेट्स (Platelets) और सफेद रक्त कोशिकाएं बढ़ती हैं, यह  इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत करता है.

2. डेंगू बुखार में मेथी का इस्तेमाल  (Methi Helps to Reduce Dengue Symptoms in Hindi)

3.मेथी के पत्ते बुखार को ठीक करते हैं, साथ ही शरीर में दर्द में भी आराम पहुंचाते हैं. 

4. संतरे से डेंगू बुखार का इलाज (Orange: Home Remedy to Treat Dengue Fever in Hindi)
संतरे के रस में एंटीओक्सीडेंट्स (Antioxidants) और विटामिन सी होता है, जो डेंगू फीवर के वायरस को जड़ से खत्म कर सकता है, यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करता है.