scorecardresearch

क्या आपको लगता है कि आप अपनी सफलता के लायक नहीं हैं? सावधान, यह Imposter Syndrome हो सकता है! इससे कैसे डील करें?

इम्पोस्टर सिंड्रोम से बाहर आने का सबसे पहला कदम यह मानना है कि यह एक सामान्य चीज है और इससे हर कोई कभी न कभी गुजरता है. अपने डर को हावी न होने दें और हर छोटी-बड़ी सफलता को स्वीकार करें. याद रखें आप जहां हैं, वहां अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से हैं, न कि सिर्फ किस्मत से! 

Imposter Syndrome (Representative Image/Unsplash) Imposter Syndrome (Representative Image/Unsplash)
हाइलाइट्स
  • नए जॉब जॉइन करने वालों में देखा जाता है

  • यह बीमारी हो सकती है

कभी ऐसा महसूस हुआ है कि आप जो कुछ भी हासिल कर रहे हैं, वह सिर्फ किस्मत का खेल है? क्या आपको डर लगता है कि लोग आपको "बेवकूफ" या "नकली" न समझ लें? क्या आप अपनी सफलता को अपने मेहनत का नतीजा मानने के बजाय संयोग मानते हैं? अगर हां, तो आप 'इम्पोस्टर सिंड्रोम' (Imposter Syndrome) के शिकार हो सकते हैं!  

क्या है इम्पोस्टर सिंड्रोम?  
इम्पोस्टर सिंड्रोम एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति अपनी उपलब्धियों को स्वीकार नहीं कर पाता. उसे लगता है कि वह अपनी सफलता के काबिल नहीं है और एक न एक दिन सबको पता चल जाएगा कि वह "धोखाधड़ी" कर रहा था.  

1957 में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट पॉलिन क्लैंस और सूज़न इम्स ने इस सिंड्रोम की पहचान की थी. इसे अक्सर हाई-परफॉर्मिंग प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स, क्रिएटिव फील्ड के लोगों और नए जॉब जॉइन करने वालों में देखा जाता है.  

सम्बंधित ख़बरें

इम्पोस्टर सिंड्रोम के लक्षण  
अगर आपके अंदर ये लक्षण हैं, तो आपको इम्पोस्टर सिंड्रोम हो सकता है:  

  • खुद की उपलब्धियों पर संदेह- "मैंने कोई बड़ी चीज नहीं की, बस किस्मत अच्छी थी!”  
  • डर कि लोग आपको 'नकली' समझेंगे- "अगर लोग समझ गए कि मुझे कुछ नहीं आता तो?"  
  • हर चीज परफेक्ट करने का प्रेशर- "अगर 100% परफेक्शन नहीं दिया, तो लोग जज करेंगे!"  
  • कामयाबी को बाहरी कारणों से जोड़ना- "ये सिर्फ टीम की मेहनत से हुआ, मेरा इसमें क्या योगदान?"  
  • जबरदस्त आत्म-संदेह- "क्या मैं इस जॉब या इस पोजीशन के लायक हूं?"  
  • असफलता का अत्यधिक डर- "अगर मैं फेल हो गया तो लोग क्या कहेंगे?"  

इम्पोस्टर सिंड्रोम किन लोगों को ज्यादा होता है?  

  1. महिलाओं में ज्यादा पाया जाता है- रिसर्च बताती है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं खुद की काबिलियत पर ज्यादा शक करती हैं.  
  2. नए जॉब जॉइन करने वाले- नई नौकरी या प्रमोशन पाने के बाद कई लोग खुद को उस पोजीशन के काबिल नहीं मानते.  
  3. स्टूडेंट्स- कॉलेज या यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को लगता है कि वे दूसरों से कम टैलेंटेड हैं.  
  4. फ्रीलांसर्स और आर्टिस्ट्स- क्रिएटिव फील्ड में लोग अक्सर खुद को दूसरों से कम समझते हैं.  
  5. हाई एचीवर्स- जो लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं, वे भी कभी-कभी खुद की काबिलियत पर शक करते हैं.  

 इम्पोस्टर सिंड्रोम से कैसे निपटें? 

1. अपनी उपलब्धियों को पहचानें  
अपने अचीवमेंट्स को एक डायरी में लिखें. जब भी खुद पर संदेह हो, इसे पढ़ें और याद करें कि ये सब आपकी मेहनत का नतीजा है.  

2. अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें  
सोशल मीडिया या अपने ऑफिस के लोगों से खुद को कम आंकने की आदत छोड़ें. हर किसी का सफर अलग होता है.  

3. अपनी सोच बदलें- "मैंने किया, इसलिए सफल हुआ!"  
जब भी आपको लगे कि आपकी सफलता किस्मत या बाहरी कारणों से हुई है, तो खुद से कहें- "मैंने मेहनत की, इसलिए सफल हुआ!"  

4. परफेक्शनिस्ट बनने की कोशिश छोड़ें  
100% परफेक्शन की चाहत आपको परेशान कर सकती है. गलतियां इंसान से ही होती हैं. "Done is better than perfect!"  

5. खुद की तुलना पहले वाले 'खुद' से करें  
अगर आपको खुद की तुलना करनी ही है, तो यह देखें कि आप एक साल पहले कहां थे और आज कहां हैं.  

6. पॉजिटिव लोगों के साथ रहें  
ऐसे लोगों से मिलें जो आपको प्रोत्साहित करें, न कि ऐसे जो आपको नीचे गिराने की कोशिश करें.  

7. असफलता को सीखने का मौका समझें  
अगर कोई गलती हो भी गई, तो खुद को कोसने के बजाय सोचें – "इससे मैंने क्या सीखा?"  

8. थेरेपिस्ट से बात करें  
अगर इम्पोस्टर सिंड्रोम बहुत ज्यादा असर डाल रहा है, तो किसी मनोचिकित्सक (Therapist) से मिलें.  

सफल लोगों ने भी झेला है इम्पोस्टर सिंड्रोम!  

  1. अल्बर्ट आइंस्टीन- दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिकों में से एक, आइंस्टीन को भी कभी-कभी लगता था कि वे दूसरों को बेवकूफ बना रहे हैं.  
  2. मिशेल ओबामा- अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी ने एक इंटरव्यू में माना कि उन्हें भी कई बार इम्पोस्टर सिंड्रोम का सामना करना पड़ा.  
  3. एमा वाटसन- हैरी पॉटर फेम एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें लगता था कि वे एक्टिंग के लायक नहीं हैं.  

इम्पोस्टर सिंड्रोम से बाहर आने का सबसे पहला कदम यह मानना है कि यह एक सामान्य चीज है और इससे हर कोई कभी न कभी गुजरता है. अपने डर को हावी न होने दें और हर छोटी-बड़ी सफलता को स्वीकार करें. याद रखें आप जहां हैं, वहां अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से हैं, न कि सिर्फ किस्मत से!