गर्मियों में त्वचा का ख्याल तो सभी रखते हैं लेकिन कहीं ना कहीं होंठों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में गर्मियों के दिनों में होंठ फटने लगते हैं और इससे पूरे चेहरे की सुंदरता पर असर पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे लिप मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर ही बना सकते हैं.
हाइड्रेटिंग लिप मास्क बनाएं
ड्राई लिप्स से धीरे-धीरे फटने लगते हैं, लेकिन यह सिर्फ सर्दियों में नहीं होता बल्कि गर्मियों में भी डिहाइड्रेशन की वजह से होंठ फटने लगते हैं. अगर आपके होंठ ड्राई हैं, तो इसका मतलब कि उन्हें ठीक से हाइड्रेशन नहीं मिला है. ऐसे में हनी और एवोकाडो लिप मास्क काफी फायदा पहुंचा सकता है.
हनी और एवोकाडो लिप मास्क
एवोकाडो में भरपूर विटामिन और खनिज होते हैं, जो फटे और ड्राई होंठों को हाइड्रेट करने के लिए अच्छा है.
इन चीजों की पड़ती है जरूरत-
1 चम्मच शहद
2 चम्मच मैश हुआ एवोकाडो
क्या करें-
एक पके हुए एवोकाडो को एक कटोरे में मैश कर लें.
इसके बाद इसमें शहद मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करके अपने होंठों पर लगाएं.
होंठों पर लगाकर इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पेपर टावल से होंठ साफ कर लें.
खरबूजा, दही और गुलाब जल लिप मास्क
खरबूज में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, ये एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही यह मास्क आपके होंठों को टैन से भी बचाएगा.
इन चीजों की पड़ती है जरूरत
2-3 पीस खरबूजा
2 चम्मच गुलाब जल
1 छोटा चम्मच गुलाब जल
क्या करें-
सबसे पहले खरबूज को मैश कर लें और उसमें गुलाब जल मिला लें.
तैयार पेस्ट में दही मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें
अब 2-3 मिनट पैक को ऐसे ही रहने दें और इसे अपने होंठों पर लगाएं.
पपीता लिप मास्क
पपीता अपने आप में कई गुण लिए होता है. पपीते का फेस मास्क भी बहुत फायदा पहुंचाता है ,वहीं पपीते का लिप मास्क लिप से डेड स्किन हटती है और यह ड्राई त्वचा को स्मूथ भी बनाएगा. इससे आपके होंठों का कालापन भी दूर होगा. आप इसे शहद के साथ लगाएंगी तो होंठ कोमल दिखेंगे.
इन चीजों की पड़ती है जरूरत
2-3 क्यूब पपीता
1 छोटा चम्मच शहद
क्या करें-
एक कटोरे में पपीता को मैश कर लें और उसमें शहद मिलाएं
इसे अच्छे से मिक्स करें और अपने होंठों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
इसके बाद इसे उंगली से स्क्रब करते हुए साफ कर लें.
इसके बाद होंठों पर लगाने की जरूरत भी आपको महसूस नहीं होगी.