आयुष्मान भारत योजना के तहत नामांकित मरीजों के लिए एक गुड न्यूज है. आयुष्मान भारत योजना के तहत नामांकित मरीजों को जल्द ही किडनी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ पैकेज, 2022 का एक नया संस्करण लॉन्च किया है, जिसमें 365 नई प्रक्रियाएं शामिल हैं. जिसके बाद अब कुल मिलाकर 1,949 प्रक्रियाएं हो गई है.
कुछ पैकेजों की बढ़ गई दरें
वहीं, 832 पैकेज ऐसे भी हैं जिनकी दरों में वृद्धि की गई है. केंद्र सरकार ने यूपी में बढ़ी हुई दरों और नए पैकेज को लागू करने को हरी झंडी दे दी है. इस योजना के तहत एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाती है.
'गरीब परिवारों के लिए संजीवनी'
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी में गरीब परिवारों के लिए यह योजना संजीवनी की तरह काम करेगी. उन्होंने कहा कि किडनी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाओं से गरीबों को महंगा इलाज कराने में कोई परेशानी नहीं होगी.
टाटा मेमोरियल, एम्स में उपचार सुविधाएं
उत्तर प्रदेश में, 2,031 सरकारी और 1,109 निजी सहित 3,140 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जहां आयुष्मान भारत कार्डधारक उपचार सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यूपी ही नहीं केजीएमयू, संजय गांधी पीजीआई जैसे अन्य राज्यों के अन्य अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. उत्तर प्रदेश के आयुष्मान भारत कार्डधारक एम्स, नई दिल्ली, मुंबई में टाटा मेमोरियल अस्पताल या पीजीआई चंडीगढ़ में भी उपचार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में राज्य के कुछ कॉरपोरेट अस्पताल भी शामिल हैं.