कोविड-19 के नए वेरिएंट को मात देने के लिए जल्द ही कारगर वैक्सीन आ सकती है. जी हां, स्पुतनिक वी (Sputnik V) फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) की तुलना में ओमिक्रॉन वेरिएंट खिलाफ ज्यादा प्रभावी पाई गई है. बुधवार को रूस की कंपनी ने दावा किया है कि ये इस वैक्सीन दो गुना अधिक वायरस न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी बनाती है. स्पुतनिक-वी ओमिक्रॉन के खिलाफ 75 प्रतिशत तक प्रभावी पाई गई है. दरअसल, पूरी दुनिया इस वक्त कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वैक्सीन बनाने में लगी हुई है. अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस नए वेरिएंट के खिलाफ भी वैक्सीन आ जाएगी. बुधवार को स्पुतनिक-वि के डेवलपर्स ने एक प्रीप्रिंट अध्ययन के आधार पर इसकी घोषणा की है.
कंपनी ने क्या कहा बयान में
आपको बता दें, कंपनी ने अपने बयान में कहा, "नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शियस डिजीज लाज़ारो स्पल्लनज़ानी (इटली) में संस्थान और गमालेया सेंटर के शोधकर्ताओं की टीम ने मिलकर इस रिसर्च को किया है. इसमें स्पुतनिक-वी और फाइजर का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है. इस रिसर्च में स्पुतनिक वी की 2 डोज, फाइजर वैक्सीन की 2 डोज की तुलना में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ ज्यादा प्रभावी है. ये वायरस को निष्क्रिय करने के लिए ज्यादा एंटीबॉडी बनाती है.”
75% तक प्रभावी है स्पुतनिक
आपको बता दें, स्पुतनिक-वी ओमीक्रॉन के खिलाफ 75 प्रतिशत तक प्रभावी है. गमालेया प्रमुख ने कहा कि अगर किसी को छह महीने में स्पुतनिक लाइट बूस्टर डोज दी जाती है तो इस नए वायरस के खिलाफ उसकी सुरक्षा 100 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.
उन्होंने आगे कहा कि जब किसी को कोई भी वैक्सीन डोज दी जाती है तो उसकी प्रभावशीलता 21 गुना कम हो जाती है, जबकि स्पुतनिक वी में यह केवल आठ गुना कम होती है. हालांकि, इतनी सुरक्षा अभी भी पर्याप्त है.
स्पुतनिक वी का मिक्स एंड मैच
डेवलपर्स ने यह भी कहा कि स्पुतनिक लाइट ने अर्जेंटीना में "मिक्स एंड मैच" टेस्ट में बूस्टर के रूप में पहले से ही बेहतर परिणाम दिखाए हैं. स्पुतनिक लाइट को एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्म, मॉडर्न और कैन्सिनो की वैक्सीन के साथ मिलाने पर ये ज्यादा एंटीबॉडी और टी सेल बनाती है. ए
गमलेया सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा, "इस संयुक्त अध्ययन ने दिसंबर 2021 में प्रकाशित हमारे अलग अध्ययन में प्राप्त परिणामों की पुष्टि की है. डेटा साबित करता है कि स्पुतनिक वी दूसरे टीकों की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ वायरस को रोकने में मुख्य भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें