scorecardresearch

यूपी में हो रही है Health ATM की शुरुआत... एक साथ 59 बीमारियों का लगेगा पता, गोरखपुर में खुलेगा सबसे पहला   

यूपी में Health ATM की शुरुआत होने जा रही है. यह सबसे पहले राज्य के गोरखपुर में पायलट प्रोजेक्ट का रूप में शुरू हो रहा है. इस हेल्थ एटीएम से एक साथ कई बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा. साथ ही इससे लोगों के शरीर की स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

Health Atm Health Atm
हाइलाइट्स
  • हेल्थ एटीएम से होगी शरीर की स्क्रीनिंग

  • पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत गोरखपुर से

अभी तक आपने केवल पैसे का एटीएम देखा होगा या चलिए पानी के लिए एटीएम देखा होगा, लेकिन अब हेल्थ एटीएम भी दिखाई देगा. यूपी की योगी सरकार गोरखपुर के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने जा रही है. इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा 21 सीएचसी-पीएचसी शामिल हैं. हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक सैंपल से मरीज की 59 जांच हो सकेंगी. इस दौरान गंभीर बीमारियों का पता लग सकेगा.

पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत गोरखपुर से

अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की जा रही है. ये शुरुआत गोरखपुर से हो रही है. एटीएम मरीजों के लिए कारगर साबित हो इसे ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा रहा है. इसमें 59 बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा. शुरुआती चरण में जिले को 10 मशीनें आवंटित हुई हैं और उनमें से 5 मिल गई हैं. सीएचसी चरगांवा में पहले हेल्थ एटीएम का लोकार्पण सीएम योगी के हाथों होगा.

हेल्थ एटीएम से होगी शरीर की स्क्रीनिंग

आपको बताते चलें कि हेल्थ एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे. इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी. भविष्य में इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसी जांच हो सकेंगी. 

नोएडा में भी हो रहा है हेल्थ एटीएम शुरू

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में भी हेल्थ एटीएम लगाए जाने हैं. ये काम 31 दिसंबर तक पूरा होने वाला है. बता दें, हेल्थ एटीएम सीएचसी-पीएचसी में लगने वाले हैं. इनके जरिए लोगों को बेहतर और जल्द स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.