scorecardresearch

Heat Wave Advisory: चुनाव के बीच भीषण गर्मी पड़ने की आशंका, बचने के लिए रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

भारत में अप्रैल और जून के महीने में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 18वीं लोकसभा के चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में होंगे.

Heat Wave/Image-PTI Heat Wave/Image-PTI
हाइलाइट्स
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

  • हाई प्रोटीन और बासी खाना खाने से बचें.

गर्मियां शुरू हो गई है. ऐसे में अगर अगर जरा सी भी लापरवाही हुई तो हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन का खतरा गर्मी बढ़ जाता है. इस बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हीट वेव एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी तब आई है जब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से कहा गया कि देश में इस साल गर्मी की शुरुआत बेहद गर्म हो सकती है.

चुनाव के बीच हीटवेव की आशंका

कुछ दिन पहले ही आईएमडी ने चेतावनी जारी थी कि अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. भारत में हीटवेव (Heat Waves) मार्च से जून तक होती है और कुछ स्थितियों में जुलाई तक भी बढ़ जाती है. गौरतलब है कि भारत में अप्रैल और जून के महीने में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 18वीं लोकसभा के चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में होंगे.

क्या करें और क्या न करें