scorecardresearch

कान में दर्द है तो ये घरेलू उपाय अपनाएं, तुरंत मिलेगा आराम

कान में दर्द होना एक आम समस्या है. आपके रसोई घर में आसानी से मौजूद सामग्री से घर पर हल्के कान के दर्द का आसानी से इलाज किया जा सकता है.

कान दर्द के लिए कारगर घरेलू नुस्खे कान दर्द के लिए कारगर घरेलू नुस्खे
हाइलाइट्स
  • कान में दर्द होना एक आम समस्या है

  • कान दर्द में राहत पहुंचाते हैं ये घरेलू नुस्खे

कान का दर्द बढ़ने पर उसे बर्दाशत कर पाना नामूमकिन हो जाता है. ये ज्यादातर मामलों में एक कान में होता है. कान दर्द की वजह से कभी कभी कम सुनाई देता है. दर्द में कुछ लोगों के कान से लिक्विड मेटेरियल भी निकलता है. कान दर्द की वजह से सुनने की दिक्कत तो होती ही है, साथ ही चिड़चिड़ापन, सिर दर्द और भूख में कमी जैसी दिक्कत भी पेश आती है. यहां हम अचानक कान में दर्द होने पर कुछ आसान घरेलू मुस्खें बता रहे हैं,   लेकिन, ध्यान रहे कि कान में दर्द ज्यादा होने पर या ज्यादा दिन रहने पर डॉक्टर को  जरूर दिखाएं

कान का दर्द साइनस संक्रमण, कैविटी, ईयरड्रम में छेद, ईयर वैक्स, टॉन्सिलिटिस , बीच कान  में तरल पदार्थ का निर्माण, सामान्य सर्दी, नाक के मार्ग में रुकावट, कान के अंदर की शारीरिक क्षती  भी हो सकता है.

कान के दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे

तुलसी रस

तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. तुलसी के रस को कान में डालने से कान के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकाल के 1-2 बूंद कान में डालने से 2-3 दिन में राहत मिल सकती है. 


जैतून का तेल

जैतून का तेल कान के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. इसके लिए गुनगुने जैतून के तेल की 3 या 4 बूंद कान में डालें और इसे 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर अपने सिर को नीचे झुकाकर तेल निकाल दें. इसे कुछ दिनों तक रोजाना एक बार करें. वैकल्पिक रूप से, आप टी ट्री ऑयल की 2 या 3 बूंदों और हल्के गर्म जैतून के तेल की 4 से 6 बूंदों को मिला सकते हैं. इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.

प्याज का रस

कान के दर्द से राहत दिलाने का काम कर सकता है प्याज. आपको एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना करना है और इसकी 2-3 बूंद कान में डालना है इसे दिन में 2-3 बार करें. इससे कान के दर्द में आराम मिल सकता है. 

लहसुन और तेल

लहसुन की 5-6 कली मीठे तेल में डालकर पका लें. फिर हल्का गुनगुना होने के बाद इस तेल को कान में 2-3 बूंद डाल लें. इससे कान में होने वाले दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है.

पिपरमेंट

कान में दर्द होने पर पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें, इससे आपको जल्द आराम मिल सकता है.