
वैसे तो शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होना तकलीफदेह होता है, लेकिन सारे दर्द में दांत का दर्द सबसे खतरनाक माना जाता है. दांत दर्द बढ़ने पर कान दर्द, सिर दर्द, गर्दन दर्द भी शुरू हो जाते हैं. दांत दर्द धीरे धीरे मसूड़ों तक पहुंच जाता है, और फिर इसे बर्दाशत करना बड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन शुरूआती दर्द में ही अगर दांत दर्द को काबू कर लिया जाए तो हम ये यातना भोगने से बच सकते हैं, शुरूआती दांत दर्द को रोकने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती, इसका उपचार आपके किचन में ही है.
अगर आपके दांत में हल्का दर्द हो रहा है , या तेज झंझनाहट हो रही हैतो आप अपनी रसोई से एक लौंग लेकर उसे उस दांत या दाढ़ के बीच दबा लें, इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.
आप इस लौंग को चबाकर ना खाएं बल्कि टॉफी की तरह चूसते रहें. ऐसा करने से आपका दांत दर्द कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा और आप आराम से अपने दूसरे काम कर पाएंगे.
गर्म पानी का इस्तेमाल
अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल
कच्ची प्याज से करें दांत का दर्द दूर
हींग से करें दांत का दर्द दूर
ज्यादा तकिये का इस्तेमाल कर सर उठा कर सोने की कोशिश करें
नींद आने से यूं तो सभी दर्द कम होते हैं, लेकिन अगर आप दांत दर्द में ज्यादा तकियों को ले कर सर ऊपर उठा कर सोते हैं तो मसूड़ों में खून का प्रवाह बनने लगता है, क्योंकि फ्लैट लेटने से प्रभावित दांत के आसपास ज्यादा खून जमा होने लगता है. जिससे दर्द और सूजन बढ़ने लगता है.
डिस्क्लेमर: खबर में दिए गए सुझाव जानकारी के लिए है. इसको मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर ना लें. बीमारी की हालत में डॉक्टर की सलाह जरूर लें.