scorecardresearch

अब कॉलेज में एनर्जी बढ़ाने के लिए नहीं मिलेगी 'Energy Drink'.. ड्रिंक से होने वाले नुकसान को देखते हुए पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

पंजाब सरकार ने स्कूल, कॉलेज की कैंटीन और परिसर के 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. दरअसल एनर्जी ड्रिंक की लत बच्चों और युवाओं की सेहत के लिए घातक साबित हो रही है.

Punjab Government Over Energy Drinks Punjab Government Over Energy Drinks

पंजाब सरकार ने बच्चों और युवाओं में लोकप्रिय हो चूके एनर्जी ड्रिंक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पंजाब सरकार ने स्कूल, कॉलेज की कैंटीन और परिसर के 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया. दरअसल एनर्जी ड्रिंक की लत बच्चों और युवाओं की सेहत के लिए घातक साबित हो रही है.

क्यों निरोगी होना है जरूरी
हमारे पूर्वजों ने बहुत पहले ही संदेश दे दिया था कि पहला सुख निरोगी होना है. यानी अगर आपका शरीर स्वस्थ है, निरोगी है तो इससे बड़ा सुख दुनिया में कोई दूसरा नहीं है. वैसे भी ये सच है की अगर आप किसी रोग से ग्रस्त हैं तो फिर दुनिया के सभी सुख आपके लिए बेमाने हो जाते हैं.

युवा वर्ग का मंडरा रहा खतरा
सूचना और तकनीक के इस युग में लोग अपनी सेहत को लेकर पहले के मुकाबले ज्यादा जागरूक हुए हैं. लेकिन इसी सूचना तकनीक ने सेहत को लेकर हमें बहुत ज्यादा भ्रमित भी किया है. प्रतिस्पर्धा और धुआंधार मार्केटिंग की अंधी दौड़ में सेहत से खिलवाड़ करने वाले प्रोडक्ट्स को आपकी सेहत का साथी बनाकर पेश किया जा रहा है. इसकी चपेट में सबसे ज्यादा आ रहे हैं नौजवान और स्कूली बच्चे.

सम्बंधित ख़बरें

कितना घातक है एनर्जी ड्रिंक
एनर्जी ड्रिंक निर्माता कंपनियां एनर्जी ड्रिंक को ऐसे पेश कर रही हैं मानो पीने के बाद आपके शरीर में ऊर्जा का ज्वार आ जाएगा. एनर्जी ड्रिंक्स की काली हकीकत जानकर आप सन्नाटे में चले जाएंगे. ये एनर्जी ड्रिंक वास्तव में लॉन्ग टर्म में आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं.

पंजाब सरकार का फैसला
पंजाब सरकार ने स्कूली बच्चों और कॉलेज जाने वाले नौजवान छात्रों को एनर्जी ड्रिंक के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने ऐलान किया है कि जल्द ही स्कूलों और कॉलेजों की कैंटीन में एनर्जी ड्रिंक पर पाबंदी लगाई जाएगी.

इतना ही नहीं शैक्षणिक संस्थानों के 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला पंजाब सरकार ने किया है. पंजाब सरकार आने वाले दिनों में अब स्कूल के साथ-साथ उसकी कैंटीन या आसपास का जो 500 मीटर के दायरे का बाजार है उसमें एनर्जी ड्रिंक्स को बंद करने जा रही है.

एनर्जी ड्रिंक्स में काफी ज्यादा मात्रा में कैफीन मौजूद होता है. इसके कारण बच्चों को इसकी लत लग जाती है. जिसके बाद यह एक नशे की तरह काम करना शुरू कर देता है. पंजाब सरकार ने एनर्जी ड्रिंक के विकल्प के तौर पर लस्सी, नींबू पानी, फलों का ताज़ा जूस पीने के लिए बच्चों और युवाओं को पीने के लिए कहा है.

क्या है एनर्जी ड्रिंक का नुकसान
दरअसल एनर्जी ड्रिंक्स में शुगर और कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इंसान की बॉडी इस शुगर को फैट के रूप में जमा करने लगती है. इससे आपको फैटी लिवर की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इससे दिल की बीमारी होने का खतरा भी पैदा होता है. साथ ही इससे हाइपरटेंशन की भी समस्या हो सकती है.