scorecardresearch

India COVID-19 Case Update: देश में 30,615 नए कोविड केस मिले, 24 घंटे में 11.7% की बढ़ोतरी

India Corona Updates: दो दिनों की राहत के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं. 24 घंटे में कोविड के 30,615 नए केस मिले हैं और डेली कोविड केस में अचानक 11.7% की बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में कोविड के 3 लाख 70 हजार 240 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में डेली कोविड केस 11.7% बढ़े हैं पिछले 24 घंटे में डेली कोविड केस 11.7% बढ़े हैं
हाइलाइट्स
  • रिकवरी रेट 97.94% पहुंचा

  • 24 घंटे में जहां 514 लोगों की मौत

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार कम हो रहे थे लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 30,615 नए केस सामने आए हैं. यह पिछले दिन की तुलना में 11.7 फीसदी ज्यादा है. वहीं, मौत का आंकड़ा भी पिछले दिन की तुलना में ज्यादा है. 24 घंटे में जहां 514 लोगों की मौत हुई है वहीं, एक दिन पहले मौत का आंकड़ा 347 था. कोविड केस में बढ़ोत्तरी और मौत के आंकड़ा बढ़ना थोड़ी चिंता की बात जरूर है.

कल से पहले पिछले 48 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई थी. डेली कोविड केस काफी कम हो गए थे. लेकिन, पिछले 24 घंटे में अचानक कोविड के केस बढ़े हैं. सोमवार को 20 फीसदी और रविवार को डेली कोविड केस में 24 फीसदी की कमी आई थी.

रिकवरी रेट 97.94% पहुंचा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक देश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,27,23,558 हो गई है. 24 घंटे में 514 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है और देश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 9 हजार 872 हो गया है. यह जानकारी दी गई कि केरल में 130 लोगों की पहले कोरोना से मौत हुई थी लेकिन पहले के आंकड़े में यह नहीं जुड़ा था. बैकलॉग डाटा को जोड़ा गया है. रिकवरी रेट 97.94% पहुंच गया है.

क्या सर्दी, बुखार और दूसरी बीमारियों की तरह हमें कोरोना के साथ भी जीना होगा? जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

देश में अभी कोविड के 3 लाख 70 हजार 240 एक्टिव केस हैं. यह अब तक मिले कोविड केस का 0.87% है. 24 घंटे में 82 हजार 988 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इस तरह कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.45 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.32% है. अब तक 75.42 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 12 लाख 51 हजार 677 टेस्ट हुए हैं.

1,73,86,50,284 डोज अब तक लग चुके
Cowin पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक देश में अब तक वैक्सीन के 1,73,86,50,284 डोज लग चुके हैं. इसमें 96,00,91,888 लोगों को पहला डोज और 76,14,73,602 लोगों को दूसरा डोज भी लग चुका है. 1,70,84,794 लोगों ने प्रीकॉशन(बूस्टर) डोज ले लिया है.