scorecardresearch

India COVID-19 Case Update: कोविड के नए मामलों में 20% की आई कमी, 24 घंटे में 27,409 नए केस; पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.2% पर पहुंचा

India COVID-19 Case Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,409 नए केस मिले हैं. पिछले दिन की तुलना में कोरोना केस में 20% की कमी आई और यह देश के लिए राहत भरी खबर है. पॉजिटिविटी रेट भी 3.1 प्रतिशत से गिरकर 2.2 प्रतिशत पर आ गया है.

देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं
हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में 55,755 लोग ठीक हुए, 347 की मौत

  • अब तक वैक्सीन के 1,73,38,14,794 डोज लगे

देश में कोरोना को लेकर पिछले कुछ दिनों से राहत भरी खबर आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,409 नए केस मिले हैं और कोविड के नए मामलों में 20% की कमी आई है. एक दिन पहले यानि सोमवार को कोविड के 34,113 केस मिले थे और इसमें 24% की कमी आई थी. वहीं, रविवार को कोरोना के 44,877 केस मिले थे.

पिछले दो दिनों के आंकड़ों को देखें तो दो दिन में ही कोविड के नए मामलों में करीब 39% की कमी आई है. कोरोना से जंग के मोर्चे पर यह काफी राहत भरी खबर है. इसी तरह कोविड के केस घटते रहे तो जल्द ही एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से कम हो जाएगी और धीरे-धीरे हालात काफी सामान्य हो जाएंगे.

पॉजिटिविटी रेट(Positivity Rate) में आई कमी
कोरोना के केस कम  होने के साथ-साथ पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आ रही है. पॉजिटिविटी रेट 3.1 प्रतिशत से गिरकर 2.2 प्रतिशत पर आ गया है. पॉजिटिविटी रेट वह आंकड़ा है जिससे यह पता चलता है कि जितने कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं उनमें कितने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. इसके कम होने का मतलब है कि पहले की तुलना में अब कम लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. पॉजिटिविटी रेट का कम होना कोरोना से जंग के मोर्चे पर काफी राहत भरी खबर है.

खत्म होने की कगार पर तीसरी लहर! कोविड के नए मामलों में 24% की गिरावट; पिछले 24 घंटे में 34,113 केस

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग(Ministry of Health) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,26,65,534 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 347 लोगों की कोरोना के जान गई है. देश में अब तक कोविड से 5,09,358 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में 55,755 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है और इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,17,60,458 पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों से कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. यही रफ्तार रही तो एक्टिव केस की संख्या तेजी से घटेगी.

Cowin पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक देश में अब तक वैक्सीन के 1,73,38,14,794 डोज लग चुके हैं. इसमें 95,92,26,188 लोगों को पहला डोज और 75,78,19,383 लोगों को दूसरा डोज भी लग चुका है. 1,67,69,223 लोगों ने प्रीकॉशन(बूस्टर) डोज ले लिया है.