India Covid case Updates: आंकड़े बता रहे हैं कि देश में तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर है! कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. हर दिन मिलने वाले नए केस की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. पिछले दिनों जहां कोविड के नए केस एक लाख से अधिक मिल रहे थे वहीं, अब नए केस 50 हजार से कम मिल रहे हैं.
कोविड केस में 24% की गिरावट
14 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) की तरफ से जारी किए गए कोविड डाटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस मिले हैं. पिछले दिन की तुलना में नए कोविड केस में 24% की गिरावट आई है. इससे पहले रविवार को कोरोना के 44,877 नए केस मिले थे और 11% की गिरावट आई थी. देश में अब तक कोरोना के 42,665,534 केस दर्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक कुल 509,011 लोगों की कोविड से जान गई है. 24 घंटे में 91,930 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में अब तक कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,677,641 हो चुकी है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है और अब यह घटकर 478,882 पर आ गया है. रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
Cowin पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक देश में अब तक वैक्सीन के 1,72,91,13,315 डोज लग चुके हैं. इसमें 95,83,64,759 लोगों को पहला डोज और 75,42,92,399 लोगों को दूसरा डोज भी लग चुका है. 1,64,56,157 लोगों ने प्रीकॉशन(बूस्टर) डोज ले लिया है.
ज्यादातर राज्यों में हालात सामान्य
देश के कई राज्यों में अब कोरोना से हालात सामान्य हो रहे हैं. ज्यादातर राज्यों में अब स्कूल खुल चुके हैं. सभी शिक्षण संस्थान, पार्क और जिम भी खुल चुके हैं. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए सात दिनों का क्वारेंटाइन पीरियड भी भी खत्म कर दिया गया है. विदेश से आए यात्रियों को अब इसका अनुपालन करने की जरूरत नहीं होगी.