scorecardresearch

Omicron Case in India: देश में ओमिक्रॉन के केस 650 के पार, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में

Omicron Cases In India Updates: महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद केरल में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के 57 मामले मिले हैं. तेलंगाना में 55, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 केस मिले हैं.

देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में 167 और दिल्ली में 165 केस

  • केरल में 57 और तेलंगाना में 55 केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक ओमिक्रॉन 653 मामले (omicron cases in india) आ चुके है. इसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं. महाराष्ट्र में अब तक 167 और दिल्ली में 165 केस मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बाकी राज्यों में भी बिगड़ रहे हालात
महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद केरल में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के 57 मामले मिले हैं. तेलंगाना में 55, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 केस मिले हैं.

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,358 केस मिले हैं और 293 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना के मामले बढ़कर 34.8 मिलियन और मौत का आंकड़ा 480,290 पहुंच गया है. देश में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 75,456 पहुंच गई है जो कि टोटल केस का एक प्रतिशत से भी कम है.