scorecardresearch

Monkeypox: यूरोप से अमेरिका तक, अभी तक कितने देशों में सामने आए मंकीपॉक्स के मामले..देखें पूरी लिस्ट

हेल्थ एक्सपर्ट्स मंकीपॉक्स के मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. अभी तक ये बेमारी अफ्रीका (Africa) के बाहर शायद ही देखी गई थी. लेकिन एक बात जो हेल्थ एक्सपर्ट्स का सिर खाए जा रही है वो ये है कि ये बीमारी अब उन लोगों में भी फैलती नजर आ रही है जिन्होंने कभी अफ्रीका की यात्रा नहीं की और ज्यादातर मामले युवा पुरुषों में पाए गए हैं.

Monkeypox Monkeypox
हाइलाइट्स
  • ये वायरस जंगली जानवरों से लोगों में फैलता है.

  • वायरस इंसान से दूसरे इंसान में भी फैल सकता है.

ऐसे समय में जब दुनियाभर के देशों को कोरोना वायरस  से राहत मिलती नजर आ रही है तब दुनिया पर एक नई बीमारी का खतरा मंडराने लगा है. लगातार दो सालों से चल रही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे समय में यूरोपीय और अमेरिकी देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामलों का सामने आना एक नया सिरदर्द बन गया है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स मंकीपॉक्स के मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. अभी तक ये बेमारी अफ्रीका (Africa) के बाहर शायद ही देखी गई थी. लेकिन एक बात जो हेल्थ एक्सपर्ट्स का सिर खाए जा रही है वो ये है कि ये बीमारी अब उन लोगों में भी फैलती नजर आ रही है जिन्होंने कभी अफ्रीका की यात्रा नहीं की और ज्यादातर मामले युवा पुरुषों में पाए गए हैं.       

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization-WHO) के अनुसार मुख्य रूप से ये वायरस जंगली जानवरों जैसे  रोडेंट्स ( जैसे गिलहरी, चूहे), बंदरों और प्राइमेट्स से लोगों में फैलता है. लेकिन ये एक इंसान से दूसरे इंसान में भी फैल सकता है. ज्यादातर, इंसान से इंसान में फैलने वाले मामले मध्य और पश्चिम अफ्रीका में सामने आए हैं.        

मंकीपॉक्स से हो सकती है मौत?  
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक मध्य अफ्रीका में हुए अध्ययन, जहां लोगों के पास अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का अभाव होता है, ये सामने आया कि इस बीमारी से संक्रमित हर 10 लोगों में से 1 की मौत हो जाती है. हालांकि, ज्यादातर मरीज कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाते हैं.         

 

List of countries with Monkeypox disease: वो देश जहां हाल ही में इस बीमारी की पहचान की गई है  

>स्पेन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंकीपॉक्स के सात मामलों की सूचना दी और पुर्तगाल ने गुरुवार को कन्फर्म केस की संख्या को अपडेट कर 14 कर दिया.   

> स्पेन में, अब तक दर्ज किए गए सभी मामले मैड्रिड के पुरुषों में सामने आए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस समय 22 अन्य संदिग्ध मामलों की जांच कर रहा है.    

> गुरुवार को इटली में मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया.  

> स्वीडन में एक व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि हुई है.  

> यूनाइटेड किंगडम में  मंकीपॉक्स के अब तक नौ मामले सामने आ चुके हैं.

> एक दिन पहले, अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक ऐसे व्यक्ति में मंकीपॉक्स सामने आया जिसने हाल ही में कनाडा की यात्रा की थी.   

ये भी पढ़ें :