
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ऑपरेशन में महिला के पेट में कैंची छूटने का मामला सामने आया है. सबसे हैरानी की बात ये है कि महिला का ऑपरेशन 17 साल पहले हुआ था, जिसके डॉक्टरों ने पेट में कैंची छोड़ दी थी. लेकिन अब जब महिला के पेट में दर्ज हुआ तो एक्सरे कराया गया तो पेट में कैंची होने की पुष्टि हुई.
महिला के पेट से निकली कैंची-
लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली एक महिला के पेट में अकसर दर्द रहता था. कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन कोई आराम नहीं मिला. इसके बाद महिला ने एक्सरे कराया तो डॉक्टर से लेकर परिजन तक हैरान रह गए. एक्सरे में महिला के पेट में कैंची होने की पुष्ट हुई. आनन-फानन में केजीएमयू के डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन करने का फैसला किया. 26 मार्च को महिला का ऑपरेशन किया गया और पेट से कैंची निकाली गई.
17 साल से पेट में थी कैंची-
महिला के पति अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि 17 साल पहले उनकी पत्नी का इंदिरा नगर में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. 26 फरवरी 2008 को उनकी पत्नी को लेबर पेन होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां सीजेरियन डिलीवरी हुई थी. उस ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टरों ने महिला के पेट में कैंची छोड़ दी थी. उसके बाद से हमेशा महिला के पेट में दर्ज रहता था.
पति ने FIR के लिए दी तहरीर-
महिला के पति अरविंद पांडेय को-ऑपरेटिव सोसाइटी पंचायत लेखा परीक्षा उपनिदेशक हैं. इस घटना के बाद उन्होंने नर्सिंग होम के डॉक्टरों के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दी है. अरविंद पांडेय का आरोप है कि लापरवाही के चलते डॉक्टरों ने पेट में कैंची छोड़ दी थी. इसी वजह से ऑपरेशन के कुछ सालों बाद महिला के पेट में दर्द की शिकायत हुई.
ये भी पढ़ें: