
मुंबई में रहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने सस्ती कीमतों पर मुंबई वासियों के लिए इलाज की घोषणा की है. MHADA ने आपला दवाखाना स्कीम (Aapla Davakhana Scheme) के तहत 34 लो-कॉस्ट हेल्थकेयर क्लिनिक खोलने की घोषणा की है.
इन क्लिनिकों में लोगों को केवल 1 रुपए में मेडिकल कंसल्टेशन होगा. डॉक्टर चेकअप करेंगे. इतना ही नहीं सिर्फ 10 रुपए में मेडिकल टेस्ट होगा. मरीज 10 रुपए में खून और डायबिटीज की जांच जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
क्या है इस पहल का उद्देश्य
माडा की इस पहल का उद्देश्य मुंबई के निवासियों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. स्टेट हाउसिंग मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के निर्देश पर शुरू की जा रही इस योजना का लाभ न केवल इलाके के लोगों को मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी ये सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.
कहां खोले जाएंगे क्लिनिक
मुंबई के विभिन्न इलाकों जैसे कोलवा, कंपरेड, चंबूर, घाटकोपर, अंधेरी, बांद्रा, जुहू, कुरला और बोरीवली में ये क्लिनिक खोले जाएंगे. हर क्लिनिक के लिए 400 वर्ग फीट की जगह दी जाएगी.
लोगों ने किया स्वागत
मुंबई के निवासियों ने इस योजना का स्वागत किया है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, आम आदमी के लिए तो ये बिलकुल बहुत फायदेमंद होगा क्योंकि आजकल के जमाने में लैब में टेस्ट बहुत महंगे हैं. इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
एक अन्य निवासी ने कहा, अगर गवर्नमेंट माडा जो भी है वो ऐसे स्कीम लाता है तो आम आदमी के लिए हमेशा फायदेमंद ही होगा. हालांकि, कुछ लोगों ने इस योजना के सही कार्यान्वयन पर सवाल उठाए हैं. एक निवासी ने कहा, स्कीम गवर्नमेंट सब सही निकालती है लेकिन उसका सही यूज़ होना मांगता है. माडा की आपला दवाखाना स्कीम मुंबई के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी.