scorecardresearch

Covid-19: इजेक्शन से लगता है डर! आ गई दुनिया की पहली सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन

दुनिया की पहली सूंघने वाली नीडल फ्री वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की चीन में मंजूरी मिल गई है, इस वैक्सीन को तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा बनाया गया है. लोग इंजेक्शन लगवाने से डरते हैं, वो लोग इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं.

Ad5-nCoV Ad5-nCoV
हाइलाइट्स
  • यह दुनिया की पहली इनहेल्ड एंटी-कोविड वैक्सीन है.

  • चीन ने दी आपातकालीन उपयोग की मंजूरी

दुनिया की पहली नीडल फ्री COVID वैक्सीन को चीन में मंजूरी मिल गई है. चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने कैनसिनो के Ad5-nCoV को बूस्टर डोज के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन निर्माता कंपनी कैनसिनो ने कहा कि ये वैक्सीन COVID-19 के खिलाफ मजबूत प्रतिरक्षा सुरक्षा प्रदान कर सकती है. चीनी सरकार के इस फैसले से वैक्सीन बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 14.5 फीसदी का उछाल देखा गया. इस वैक्सीन को सूंघने मात्र से इम्यून सिस्टम मजबूत होने का दावा किया जा रहा है. चीन की इस वैक्सीन का नाम Ad5-nCoV है. 

असरदार है ये वैक्सीन

इस वैक्सीन को तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कोविड के लक्षणों को रोकने में 66 प्रतिशत प्रभावी है और गंभीर बीमारी निपटने में 91 प्रतिशत प्रभाव के साथ काम करती है. यह वैक्सीन इंजेक्शन फ्री होने की वजह से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग इंजेक्शन लेने में झिझकते हैं. इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है.

2020 में शुरू हुआ था ह्यूमन ट्रायल

पहले संस्करण का मार्च 2020 में इसका ह्यूमन ट्रायल किया गया था और फरवरी 2021 में इसे चीन के साथ ही मैक्सिको, पाकिस्तान, मलेशिया और हंगरी में इस्तेमाल किया गया. सूंघने वाली वैक्सीन सेलुलर प्रतिरक्षा को बढ़ाती है. कई कंपनियां कोरोना वायरस से बचाव के लिए नाक के उतकों में एंटीबॉडी के प्रभावित करने वाले टीकों को विकसित करने पर विचार कर रही हैं. हालांकि चीन के अलावा अभी किसी देश को इसमें सफलता नहीं मिली है.