scorecardresearch

तो क्या भांग से रुक जाएगा कोविड संक्रमण? पढ़िये क्या कहती है नई स्टडी

भांग में आमतौर पर दो तत्व पाए जाते हैं. कैनाबिगेरोलिक एसिड(cannabigerolic acid) और कैनाबीडियोलिक एसिड(cannabidiolic acid). केमिकल जांच के दौरान ये पाया गया कि ये दोनों तत्व कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं.

कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार हो सकता है भांग कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार हो सकता है भांग
हाइलाइट्स
  • कोरोना से बचाव के लिए असरदार है भांग!

  • अल्फा और बीटा वेरिएंट पर किया शोध

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है. हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. लगातार रिसर्च चल रहा है. वैक्सीन के बावजूद संक्रमण को रोकने में सफलता नहीं मिल सकी है. इस बीच एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि भांग कोरोना संक्रमण को रोक सकता है. भांग कोरोना वायरस को स्वस्थ मानव शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोकता है. जर्नल ऑफ नेचर प्रोडक्ट्स में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है.

कोरोना के बचाव के लिए असरदार है भांग!
भांग में आमतौर पर दो तत्व पाए जाते हैं. कैनाबिगेरोलिक एसिड(cannabigerolic acid) और कैनाबीडियोलिक एसिड(cannabidiolic acid). केमिकल जांच के दौरान ये पाया गया कि ये दोनों तत्व कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं. चूंकि, ये दोनों तत्व भांग में पाए जाते हैं यह शोध में सामने आया है कि भांग कोरोना वायरस को हमारे शरीर के अंदर जाने से रोक सकता है. ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी है.

अल्फा और बीटा वेरिएंट पर किया शोध
शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के अल्फा और बीटा वेरिएंट पर लेबोरेट्री में शोध किया है. शोध के दौरान किसी को सप्लीमेंट नहीं दी गई और है और इसमें संक्रमण दर को भी शामिल नहीं किया गया है. भांग फाइबर, भोजन और पशु चारा का सोर्स है. इसके अर्क को आमतौर पर सौंदर्य, बॉडी लोशन, आहार पूरक और भोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ओरेगन स्टेट के ग्लोबल हेम्प इनोवेशन सेंटर के एक शोधकर्ता रिचर्ड वैन ब्रीमेन ने कहा, "इन कंपाउंड को लिया जा सकता है. लंबे समय से इसका सुरक्षित इस्तेमाल होता रहा है." उन्होंने एक बयान में कहा कि भांग में SARS-CoV-2 संक्रमण को रोकने और इलाज करने की क्षमता है.