scorecardresearch

No Smoking Day 2022: छोड़ना चाहते हैं स्मोकिंग की आदत तो करें ये आसान वर्कआउट, रेगुलर एक्सरसाइज से मिलेगी मदद

रिसर्च के मुताबिक रेगुलर एक्सरसाइज से, खासकर कि एरोबिक व्यायाम से आपकी स्मोक करने की इच्छा कम होती है. व्यायाम के दौरान और व्यायाम करने के 50 मिनट बाद तक सिगरेट पीने की इच्छा कम हो जाती है. एक बार आदत टूट जाने के बाद आप स्मोकिंग को अपने डेली रूटीन से बाहर कर सकते हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • 9 मार्च को मनाया जाता है No Smoking Day

  • रेगुलर वर्कआउट से मिलेगी स्मोकिंग छोड़ने में मदद

कुछ बुरी आदतों को छोड़ने में कभी देर नहीं होती है. धूम्रपान ऐसी ही एक आदत है जिसे आप जब छोड़ना चाहें तब अच्छा. धूम्रपान एक ऐसी आदत है जो आपके शरीर और दिमाग को नुकसान पहुंचाती है. सिगरेट का एक का एक कश लेने वाले लोगों के लिए भी यह हानिकारक है. 

लंबे समय तक धूम्रपान करने से कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. रिसर्च के अनुसार स्मोकिंग और कोरोनरी हार्ट डिजीज में सीधा संबंध है. स्मोकिंग के सभी दुष्प्रभावों को जानने के बावजूद  बहुत मुश्किल है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा दृढ निश्चयी होना पड़ता है. 

एक्सपर्ट्स के अनुसार स्मोकिंग छोड़ने के लिए आपको दो चीजें करनी होंगी- पहली, आपके दिमाग को निकोटिन-मुक्त होने की आदत डालनी होगी. दूसरी, आपके डेली रूटीन में स्मोकिंग शामिल नहीं होनी चाहिए. ऐसा करना मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव नहीं.

रेगुलर एक्सरसाइज कर सकती है मदद: 

रिसर्च के मुताबिक रेगुलर एक्सरसाइज से, खासकर कि एरोबिक व्यायाम से आपकी स्मोक करने की इच्छा कम होती है. व्यायाम के दौरान और व्यायाम करने के 50 मिनट बाद तक सिगरेट पीने की इच्छा कम हो जाती है. एक बार आदत टूट जाने के बाद आप स्मोकिंग को अपने डेली रूटीन से बाहर कर सकते हैं. 

अगर आप इस आदत से छुटकारा चाहते हैं तो इन छोटे-छोटे स्टेप्स और एक्सरसाइज रूटीन से शुरुआत कर सकते हैं. 

  • आप रेगुलर एक्सरसाइज से शुरू करें. अच्छा रहेगा कि आपके पास एक्सरसाइज के लिए एक प्लान हो. इससे काफी मदद मिलती है. आप रेजिस्टेंस ट्रेनिंग जैसे वेटलिफ्टिंग और कार्डिओ से शुरुआत कर सकते हैं.  
  • अगर आप एकदम शुरुआत कर रहे हैं तो सप्ताह में तीन बार फुल-बॉडी ट्रेनिंग करें और तीन बार कार्डिओ सेशन लें.
  • दौड़ना, रस्सी कूदना, और तैराकी जैसी कार्डिओ एक्टिविटी आप कर सकते हैं. ऐसी कोई एक्टिविटी चुनें जिसे करने में आपको मजा आता हो. 
  • लगातार प्रयास करते रहें. क्योंकि स्थिर रहने से आप अपने शरीर में बदलाव देखेंगे और आपको निकोटिन से दूर रहने की ज्यादा प्रेरणा मिलेगी. इसके अलावा हर दिन ज्यादा से ज्यादा चलने की कोशिश करें. वर्कआउट के अलावा हर रोज 7-8 हजार कदम चलने की कोशिश करें. इससे आपका हार्ट हेल्दी रहेगा. 
  • जब भी आपको सिगरेट पीने की इच्छा हो तो आप इसे इग्नोर करें. यह क्रेविंग 5 मिनट तक रह सकती है. कई बार आप अपनी क्रेविंग से हार मान लेते हैं और फिर से रूटीन टूट जाता है. इसलिए हार मानने से पहले, 5 मिनट की स्ट्रेटेजी बनाकर रखें. जैसे स्मोक करने की इच्छा होने पर 5-10 पुशअप कर सकते हैं.