
अधिकांश जिम (Gym) जाने वाले लोग प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) को अपनी डाइट में शामिल करते हैं. माना जाता है कि प्रोटीन पाउडर एक्सरसाइज करने के बाद मसल्स को रिपेयर और रीकवर करने में मदद करता है.
देश में प्रोटीन पाउडर का एक बड़ा मार्केट है लेकिन यदि आप भी प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर पढ़कर आपको जरूर थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए. बाजार में नकली प्रोटीन पाउडर भी तैयार हो रहा है. यह हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है. नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो नकली सप्लीमेंट तैयार कर रहे थे. ये लोग प्रोटीन पाउडर और एनर्जी बूस्टर कैप्सूल तैयार कर रहे थे.
प्रोटीन पाउडर से लीवर हुआ खराब और मुंह पर निकले मुंहासे
9 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर 63 पुलिस थाने पर एक शिकायत मिली थी. यह शिकायत अतिन सिंघल नाम के युवक ने की थी. शिकायत में कहा गया कि उन्होंने RAWRAGE नामक कंपनी से कुछ सप्लीमेंट ऑर्डर किए थे. सप्लीमेंट इस्तेमाल करने से अंतिन के पेट और लीवर में दिक्कत शुरू हो गई.चेहरे पर कील-मुंहासे भी निकल आए. अंतिन की शिकायत को नोएडा पुलिस ने गंभीरता से लिया और कंपनी के बताए गए एड्रेस पर छापेमारी की.
कैफीन, कोको पाउडर और एसएमपी मिलाकर बना रहे थे प्रोटीन
DCP शक्ति अवस्थी ने बताया कि तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों के पास से भारी मात्रा में प्रोटीन पाउडर बनाने का कच्चा माल जब्त किया गया है. DCP का कहना है कि ये लोग मेटाडेक्सट्राइन पाउडर, कैफीन, कोका पाउडर, एसएमपी पाउडर, अश्वगंधा और चॉकलेट पाउडर मिलाकर प्रोटीन पाउडर तैयार कर रहे थे. बड़ी बात यह है कि इन लोगों के साथ न तो कोई डॉक्टर जुड़ा हुआ है और न ही कोई न्यूट्रिशियनिस्ट. इसका मतलब ये कि सभी कंपोनेंट को कितनी मात्रा में मिलाना है इस बात की ठीक से जानकारी इन लोगों को नहीं थी. इन लोगों ने इसे बनाने के लिए कोई लाइसेंस भी नहीं लिया था.
ऑनलाइन और ऑफलाइन कर रहे थे डिलीवरी
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में से एक पहले प्रोटीन बनाने वाली एक बड़ी कंपनी में काम करता था. वहां से निकलकर इसने खुद का काम करना शुरू किया. ये लोग अपने बनाए गए प्रोटीन पाउडर को ऑफलाइन और ऑनलाइन बेचते थे. पुलिस ने इनके पास से 50 लाख का माल बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने अपने प्रोटीन पाउडर का रेट बड़े-बड़े ब्रांड के प्रोटीन पाउडर के रेट के बराबर ही रखा था ताकि किसी को शक न हो. ये लोग 3500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्रोटीन पाउडर बेच रहे थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में प्रोटीन के डिब्बे, कैप्सूल के डिब्बे, खाली रैपर, छोटे-बड़े पैकेट, खाली डिब्बे, 10 बोरे पाउडर, पैकिंग मशीन और प्रिंटिंग मशीन बरामद की है.