scorecardresearch

भारत ने पार किया एक और मील का पत्थर, 50 लाख लोगों को मिली कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज

भारत में स्वास्थ्यकर्मियों, चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मियों सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक देना शुरू किया गया था. 

भारत में बूस्टर डोज भारत में बूस्टर डोज
हाइलाइट्स
  • 15-18 आयु वर्ग के 3.5 करोड़ से अधिक बच्चों को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज मिली है. 

  • देश में अब तक 158.04 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 150 करोड़ कोविड टीकाकरण की बेमिसाल उपलब्धि को हासिल कर लिया है. देश में अब तक 158 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. देश में 15-18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी ही. इसके साथ ही दो वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए बूस्टर डोज की भी शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि 10 जनवरी से अब तक 50 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड टीके की बूस्टर डोज दी गई है. 

सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे की अवधि में टीके की लगभग 80 लाख खुराक दी जा चुकी है. जिसके साथ ही देश में अब तक 158.04 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘एक और दिन, एक और मील का पत्थर, 50 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को 10 जनवरी से कोविड टीके की बूस्टर डोज दी गई हैं. मैं उन सभी लोगों से जल्द से जल्द अपनी खुराक लेने का अनुरोध करता हूं जो एहतियाती खुराक प्राप्त करने के योग्य हैं."

50 लाख लोगों को बूस्टर डोज 

 देश में वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके बाद भारत में स्वास्थ्यकर्मियों, चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मियों सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक देना शुरू किया गया था. हालांकि देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था. फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था. कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए शुरू हुआ था. देश में एक अप्रैल, 2021 से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था. 

3.5 करोड़ बच्चों को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज

इसके बाद सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण शुरू किया गया. 3 जनवरी से 17 जनवरी तक 15-18 आयु वर्ग के 3.5 करोड़ से अधिक बच्चों को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज मिली है.