scorecardresearch

दो करोड़ वैक्सीन डोज हासिल करने वाला पहला शहर बना दिल्ली, मुंबई दूसरे स्थान पर

दिल्ली कोविड-19 के खिलाफ 2 करोड़ वैक्सीन खुराक प्राप्त करने वाला पहला शहर बन गया है. देश ने दो दिन पहले ही 100 करोड़ वैक्सीन शॉट्स हासिल करने का जादुई आंकड़ा छुआ था. वहीं 1.4 करोड़ से अधिक शॉट्स के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर है.

Delhi 1st city to hit 2 crore vaccine doses Delhi 1st city to hit 2 crore vaccine doses
हाइलाइट्स
  • योग्य आबादी के मामले में मुंबई अब भी आगे

  • दिल्ली को वैक्सीन की पहली 1 करोड़ खुराक देने में लगे 197 दिन

  • मुंबई दूसरे स्थान पर

दिल्ली कोविड-19 के खिलाफ 2 करोड़ वैक्सीन खुराक प्राप्त करने वाला पहला शहर बन गया है. देश ने दो दिन पहले ही 100 करोड़ वैक्सीन शॉट्स हासिल करने का जादुई आंकड़ा छुआ था. दिल्ली 2 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला 18वां राज्य है.

योग्य आबादी के मामले में मुंबई अब भी आगे
अब तक दी जाने वाली वैक्सीन की कुल खुराक के मामले में दिल्ली अन्य भारतीय शहरों से काफी आगे है. वहीं 1.4 करोड़ से अधिक शॉट्स के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर है. मुंबई ने 90 लाख से अधिक पहली खुराक और 53.4 लाख से अधिक दूसरी खुराक पूरी कर ली हैं. हालांकि,योग्य आबादी के प्रतिशत के मामले में मुंबई दिल्ली से आगे है. दिल्ली में लगभग 1.5 करोड़ वयस्क हैं, जिनमें से 47.7% को दोनों खुराक लगाई जा चुकीं हैं, जबकि 85.9% ने कम से कम एक खुराक प्राप्त की है. वहीं मुंबई जहां वयस्क आबादी लगभग 93.5 लाख है. यहां पात्र लाभार्थियों में से 57.1% को दोनों टीके और सभी लाभार्थियों में से 96.4% को टीके की कम से कम एक खुराक मिली चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के COWIN डैशबोर्ड के अनुसार खबर लिखे जाने तक दिल्ली में प्रशासित टीके की कुल संख्या 2,00,47,731 थी, जिनमें से 71,53,287 लाभार्थी टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हैं.

तीन महीने से भी कम समय में दो करोड़ डोज लगीं
दिल्ली को वैक्सीन की पहली 1 करोड़ खुराक देने में 197 दिन (16 जनवरी से 31 जुलाई) लगे. वहीं शनिवार को तीन महीने से भी कम समय में यह आंकड़ा  2 करोड़ तक पहुंच गया क्योंकि अगस्त से सितंबर के बीच कई खुराक दी गईं. हालांकि इस महीने संख्या में गिरावट देखी गई है और शनिवार को रात 8 बजे तक 73,711 टीके की खुराक दी गई थीं. जिला अधिकारियों ने कहा कि अक्टूबर में चल रहे त्योहारी सीजन के कारण संख्या कम है.

तीसरे स्थान पर रहा बेंगलुरु
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) जिले में अब तक कुल 1,28,85,921 शॉट्स, जिनमें 79.4 लाख पहली खुराक और 49.4 लाख दूसरी खुराक दर्ज हैं के साथ बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है. वहीं पूणे इस मामले में चौथे स्थान पर है. शहर में अब तक कुल 1,18,67,944 वैक्सीन खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें 77.5 लाख से अधिक पहली खुराक और 41.1 लाख दूसरी खुराक शामिल हैं.