शरीर में दर्द होने पर आप कौन सा पेनकिलर लेते हैं? Ibuprofen, aspirin या फिर Nimesulide..
भारतीय फार्माकोपिया आयोग ( Indian Pharmacopoeia Commission ने निमेसुलाइड के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इस दवा को लेने से स्किन पर रैसेश हो सकते हैं क्या इसका मतलब यह है कि आपको इस दर्द की दवा लेने से सावधान रहना चाहिए?
आईपीसी के मुताबिक दवा का इस्तेमाल सूजन संबंधी स्थितियों में किया जाता है, जिसमें Rheumatoid Arthritis, Post-traumatic और ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द और बुखार के साथ-साथ आर्थोपेडिक, ईएनटी और दांत में होने वाले तेज दर्द में खाया जा सकता है.
निमेसुलाइड क्या है?
ये दवा शरीर में उन रासायनिक पदार्थों को कम करके दर्द, सूजन और सूजन से राहत दिलाने में मदद करती है जो इनका कारण बनते हैं. इसीलिए इसे बुखार, पीरियड क्रैम्प्स, ऑस्टियोआर्थराइटिस में होने वाले दर्द के लिए लिया जाना ठीक है. यह दवा NSAID क्लास (Non-steroidal anti-inflammatory drug) से संबंधित है. निमेसुलाइड बुखार की प्रभावी दवा है, लेकिन इसका इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए.
सेफुरोक्सिम क्या है?
इसके अलावा सेफुरोक्सिम के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. ये एक एंटीबायोटिक है. ये दवा निमोनिया, मेनिनजाइटिस, सेप्सिस, जैसी बीमारियों में दी जाती है. आईपीसी के अनुसार, यह दवा एक्यूट जनरलाइज्ड एक्सेंथेमेटस पस्टुलोसिस (एजीईपी) का कारण बन सकती है. सेफुरोक्साइम दवा जीएसके, अल्केम लेबोरेटरीज, मैनकाइंड फार्मा, ल्यूपिन, माइक्रो लैब्स, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स और एबॉट जैसी कंपनियां बनाती हैं. पेट के अल्सर, हार्ट फेल, लिवर और किडनी वाले रोगियों में इसके उपयोग से बचना चाहिए.