scorecardresearch

Darbhanga AIIMS: 750 बेड, 187 एकड़ एरिया, करोड़ों लोगों को फायदा... पीएम मोदी ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास

बिहार के दरभंगा में सूबे का दूसरा एम्स बनेगा. यह एम्स 187 एकड़ में होगा. यह 750 बेड का अस्पताल होगा. इसको बनाने में 1700 करोड़ की लागत आएगी. दरभंगा में एम्स बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार ने साल 2020 में दी थी. यह एम्स दरभंगा के बलिया मौजा के पंचोभ गांव में है.

Darbhanga AIIMS (Photo/Meta AI) Darbhanga AIIMS (Photo/Meta AI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया. पीएम मोदी एकमी-शोभन बाइपास में एम्स निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. एम्स का निर्माण 1700 करोड़ रुपए से की जाएगी. दरभंगा में एम्स बनाने की मंजूरी 19 सितंबर 2020 को मिली थी. एम्स की घोषणा के 9 सााल बाद इसका शिलान्यास होगा. ये मामला इतने सालों तक केंद्र और राज्य सरकार के बीच अटका रहा.

कैसा होगा दरभंगा एम्स-
दरभंगा में बनने वाला एम्स में 750 बेड का होगा. यह 187 एकड़ में फैला होगा. पहले चरण में 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवन का निर्माण होगा. उत्तर बिहार के लिए ये एम्स वरदान है. इस एम्स से मिथिलांचल के 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा. इस एम्स से समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया के लोगों को फायदा होगा. उनको स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इतना ही नहीं, इसका फायदा नेपाल के लोगों को भी होगा. आपको बता दें कि पटना में पहले से सूबे का एक एम्स काम कर रहा है.

3 साल में बनकर तैयार होगा एम्स-
दरभंगा एम्स बलिया मौजा के पंचोभ गांव में बनेगा. इसमें मेडिकल और नर्सिंग पााठ्यक्रमों के लिए एक शिक्षण ब्लॉक और आवासीय कैंपस होगा. इसके साथ ही इससे संबंधित सुविधाएं और सेवाएं भी होंगी. दरभंगा एम्स के मॉडल का निर्माण दिल्ली आईआईटी को दिया गया है. इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

सम्बंधित ख़बरें

दरभंगा एम्स के संघर्ष की कहानी-
बिहार में दूसरे एम्स की कहानी उस समय शुरू हुई थी, जब पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में साल 2015-16 में तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दरभंगा में एम्स के निर्माण का ऐलान किया था. 2 साल बाद केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से एम्स बनाने के लिए 2-3 विकल्प मांगा था. इसके साथ ही ये शर्त भी थी कि ये जमीन बिहार सरकार मुफ्त में उपलब्ध कराएगी.

केंद्रिय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत दरभंगा में एम्स बनाए जाने की मंजूरी 19 सितंबर 2020 को दी थी. उस समय बिहार में एनडीए की सरकार थी. बिहार सरकार ने पहली बार 3 नवंबर 2021 को जमीन दी थी. 

ये भी पढ़ें: