scorecardresearch

Queen Elizabeth II: एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से पीड़ित थी महारानी एलिजाबेथ, जानिए क्या होती है इसमें दिक्कत

ब्रिटेन के रॉयल परिवार की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को निधन हो गया. वह 96 साल की थीं. स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उन्हें कई बार अपनी मीटिंग्स भी कैंसिल करनी पड़ी थी. वह एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से ग्रिसत थीं.

Queen Elizabeth II Queen Elizabeth II
हाइलाइट्स
  • एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से पीड़ित थी महारानी

  • कैंसिल करनी पड़ी थी मीटिंग

Queen ElizabethII का 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle) में निधन हो गया. पिछले एक साल में उनका स्वास्थ्य कई बार खराब हुआ यहां तक की फरवरी 2022 में कोरोना होने के कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 96 साल की थीं. वह इन दिनों बकिंघम पैलेस की बजाय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में रह रही थीं.

कैंसिल करनी पड़ी थी मीटिंग
महारानी एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम (episodic mobility problems) से भी ग्रसित थीं जिसके कारण उन्हें पिछले कई महीनों में अपने कई पब्लिक अपाइंटमेंट को रद्द करना करना पड़ा था. हाल ही में संसद का राज्य उद्घाटन, ईस्टर ट्रेडिशन और स्मरण दिवस शामिल हैं. इसी साल मई के महीने में बकिंघम पैलेस ने संसद के राज्य उद्घाटन को मिस करने के रानी के फैसले की घोषणा की और कहा कि रानी "एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं."

उन्हें चलने और खड़े होने में परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने मंत्रियों के साथ होने वाली अपनी बैठक रद्द कर दी थी. क्वीन 1952 से ब्रिटेन और एक दर्जन से ज्यादा अन्य देशों की रानी रही हैं. 

क्या है एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम?
इस बीमारी में कुर्सी पर बैठने और उठने में दिक्कत होती है. लोग ठीक से चल नहीं पाते. वृद्ध लोगों में ये स्थिति सामान्य है. इसमें जोड़ों में दर्द की समस्या होती है. HealthinAging.org के अनुसार, इस बीमारी में मांसपेशियों की कमजोरी, जोड़ों की समस्याएं, दर्द, बीमारी और न्यूरोलॉजिकल (ब्रेन और नर्वस सिस्टम) की समस्या होती है. हालांकि ऐसा नहीं है कि ये समस्या सिर्फ बुजुर्गों में होती है बल्कि कई बार युवा भी इससे प्रभावित होते हैं. कई बार इसमें हल्की समस्याएं एक समय में होती हैं और गंभीर रूप से गतिशीलता प्रभावित होती है. सीडीसी का अनुमान है कि संयुक्त राज्य में आठ मिलियन से अधिक लोगों को चलने या सीढ़ियों का उपयोग करने में गंभीर समस्या आती है.

डॉक्टरों के अनुसार एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम का कोई औपचारिक निदान नहीं है. इसमें व्यक्ति की गतिशीलता में उतार-चढ़ाव आता है और ये एक साथ नहीं आता बल्कि कुछ समय में इसके एपिसोड आते हैं. इसमें पुराना दर्द उभरना, मौसम (उदाहरण के लिए बैरोमीटर का दबाव, जोड़ो में सूजन) और चोट भी एपिसोडिक को प्रभावित कर सकती है. इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति के बारे में ये तय नहीं है कि वह क्या कर सकता है क्या नहीं. लोगों को अंतराल पर इसके कई लक्षण देखने को मिलते हैं.