scorecardresearch

Covid-19 Update: कम हुई कोविड-19 की रफ्तार, 715 दिनों में पहली बार आए 1 हजार से कम केस

भारत में एक्टिव केस की संख्या 714 दिनों के बाद 13,000 से नीचे पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस समय कुल 12,597 एक्टिव केस हैं.

Covid-19 Update Covid-19 Update
हाइलाइट्स
  • अभी तक दी जा चुकी हैं 184 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज 

  • 13 हजार से नीचे हैं एक्टिव केस 

कोविड-19 का प्रकोप जैसे -जैसे कम हो रहा है वैसे ही आम जनजीवन पटरी पर रहा है. हर दिन कोरोना वायरस के केसों में लगातार गिरावट आ रही है. भारत में सोमवार को 24 घंटे में 913 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें, 715 दिनों में यह पहली बार है जब देश के दैनिक कोविड -19 मामले एक हजार से नीचे आ गए हैं. जिससे संक्रमण के कुल मामलों 4,30,29,044 हो गई है. 

13 हजार से नीचे हैं एक्टिव केस 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे की अवधि में 13 कोविड -19 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की संख्या अब बढ़कर 5,21,358 पर पहुंच गई है. देश में इस समय कुल 12,597 एक्टिव केस हैं. भारत में एक्टिव केस की संख्या 714 दिनों के बाद 13,000 से नीचे पहुंच गई है.

भारत में पाजिटिविटी रेट है 0.29 प्रतिशत 

आंकड़ों की मानें तो अब एक्टिव केस की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है. 715 दिनों बाद ये मामले इतने कम गए हैं. पिछली बार भारत में 18 अप्रैल 2020 को 991 मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद से लगातार 1 हजार ऊपर दैनिक मामले नोट किए जा रहे हैं.  

अभी तक दी जा चुकी है 184 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज 

हालांकि, देशभर में पेंडेमिक से जुड़े जितने भी नियम हैं अब वो लागू नहीं किए जा रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर को लेकर नियमों में कोई ढील नहीं दी है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर भी लगातार अपडेट जारी की जा रही हैं. मंत्रालय के मुताबिक, 4 अप्रैल तक 184.70 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, 79.10 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किये गए हैं, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा टेस्ट किये गए हैं.