आजकल लोग बढ़ते वजन से बहुत ज्यादा परेशान हैं. ज्यादातर बीमारियों का कारण बढ़ता वजन है और इस कारण लोग स्वस्थ जीवन नहीं जी पाते हैं. बहुत से लोग वजन कम करने के लिए तरह-तरह की डाइट और वर्कआउट शेड्यूल फॉलो करते हैं.
लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक खास इनोवेशन के बारे में. जिससे मोटापे से परेशान लोगों को वेट-मैनेजमेंट में मदद मिल सकती है. यह इनोवेशन किया है एल्यूरियन (Allurion) कंपनी ने.
मोटापे से परेशान लोगों के लिए खास डिवाइस
एल्युरियन का यह खास मेड टेक डिवाइस अधिक वजन वाले, मोटापे से ग्रस्त या मधुमेह या कोलेस्ट्रॉल जैसी अन्य पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों के वजन प्रबंधन (वेट मैनेजमेंट) में मदद करेगा. खासकर ऐसे लोग, जिन्हें वजन कम करने के लिए अस्पताल में भर्ती होने या बेरिएट्रिक सर्जरी, एंडोस्कोपी की सलाह दी गई है.
आंकड़े बताते हैं कि अकेले मुंबई में 13% आबादी मधुमेह, तो 15.2% आबादी कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित है. वहीं 61% लोग या तो अधिक वजन वाले या मोटे हैं. लेकिन कंपनी के इस खास मेड-टेक डिवाइस से आपको कोई सर्जरी की जरूरत नहीं है बल्कि सिर्फ क्लिनिक में 15 मिनट बताने होंगे.
गैस्ट्रिक बैलून करेगा दूर परेशानी
कंपनी ने एक खास गैस्ट्रिक बैलून कैप्सूल बनाया है. इस कैप्सूल को मरीज निगल सकता है. एक बार पेट में इस कैप्सूल के पहुंचने के बाद, मेडिकल प्रैक्टिसनर्स कैथेटर की मदद से 550 मिलीलीटर लिक्विड से बैलून को फुला देते हैं.
साथ ही, एक साधारण एक्स-रे से सुनिश्चित किया जाता है कि यह बैलून सही जगह पर है. इस बैलून के पेट में होने से मरीज को ज्यादा भूख नहीं लगती है और वह कम खाना खाता है. लगभग 16 सप्ताह (4 महीने) के भीतर, यह बैलून स्वचालित रूप से डिफ्लेट हो जाता है और स्वाभाविक रूप से शरीर से बाहर निकल जाता है, साथ ही, आपका वजन लगभग 14 किलो तक कम हो जाता है.
दुनिया का पहला अपने जैसा प्रोडक्ट
इस कैप्सूल की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. इस किट और कार्यक्रम में यह कैप्सूल, एक स्मार्टवॉच, एक वेइंग स्केल और एक हेल्थ ट्रैकर के साथ, एक मोबाइल ऐप शामिल है. इस किट से मरीजों और स्वास्थ्य देखभाल करने वालों, दोनों को रीयल-टाइम इनसाइट मिलेंगे.
(देव कोटक की रिपोर्ट)