scorecardresearch

कैसे फैलता है जीका वायरस, कैसे बच सकते हैं इससे, जान‍िए इलाज

देश में लगातार जीका वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सतर्क रहने की जरुरत है. WHO के मुताबिक आमतौर पर जीका वायरस के मच्छर दिन में ही काटते हैं. जीका वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक होता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • लक्षण- बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना, जोड़ों में दर्द होना

  • वायरस से बचाव- घर के आसपास साफ-सफाई रखें

  • 1947 में पहली बार युगांडा में पहचाना गया था वायरस

देश में लगातार जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में दो मरीज सामने आए हैं, जबकि कानपुर में अब तक 105 मरीज पाए जा चुके हैं. इससे पहले केरल में भी जीका वायरस के मरीज मिले थे. ऐसे में सतर्क और जागरुक रहने की जरुरत है. वायरस से बचने के उपाय जानने की जरुरत है.

क्या है जीका वायरस-

जीका वायरस एक एडीज एजिप्टी नाम की प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है. WHO के मुताबिक, एडीज मच्छर आमतौर पर दिन के दौरान ही काटते हैं. इस मच्छर से डेंगू, चिकनगुनिया भी फैलता है. जीका वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है.

क्या हैं लक्षण-
जीका वारयस के वैसे तो अलग से कुछ खास लक्षण नहीं है. आमतौर पर इसके लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं. जीका वायरस के पीड़ित व्यक्ति में ये लक्षण दिखते हैं-

  • बुखार आना
  •   शरीर पर चकत्ते पड़ना
  • जोड़ों में दर्द होना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द और उल्टी होना

अगर कोई गर्भवती महिला पीड़ित है तो अजन्मे बच्चे में मस्तिष्क दोष हो सकता है. नवजात शिशु का मस्तिष्क सामान्य आकार से छोटा होगा. 

 

जीका वायरस से बचाव के तरीके-

जीका वायरस से बचने का कोई खास तरीका नहीं है. इससे खुद को सुरक्षित रखकर और घर को साफ-सुथरा रखकर बचा जा सकता है.

  • घर के आसपास साफ-सफाई रखें
  • घर में बारिश का पानी इकट्ठा ना होने दें
  • कूलर और पानी की टंकियों को साफ रखें
  • ज्यादातर पूरी बाजू के कपड़े पहनें
  • छोटे बच्चों को शाम को बाहर ना निकलने दें
  • जीका वायरस से प्रभावित किसी जगह ना जाएं
  • बिस्तर में मच्छरदानी लगाएं

 

जीका वायरस का इलाज-

अब तक जीका वायरस का कोई इलाज नहीं है और ना ही इसकी कोई वैक्सीन बनी है. डॉक्टर लक्षण के हिसाब से इसका इलाज करते हैं. इससे पीड़ित व्यक्ति को आराम और पेय पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है. CDC यानी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक ये उपाय कर सकते हैं-

  • ज्यादा से ज्यादा आराम करें
  • दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर्स लेना ठीक है
  • तरल पदार्थ का उपयोग करें

 

कब आया था सामने-

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जीका वायरस पहली बार साल 1947 में युगांडा के बंदरों में पहचाना गया था. लेकिन इसका असर ज्यादातर अफ्रीका, एशिया और अमेरिका में हुआ. भारत में जीका वायरस का पहला मामला साल 2017 में सामने आया था. इसके बाद धीरे-धीरे देश की कई हिस्सों से इसके मामले सामने आने लगे. साल 2018 तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई लोग इसकी चपेट में आ गए और अब उत्तर प्रदेश में भी इसके केस सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें