scorecardresearch

Study On Tall People : लंबाई से जुड़ा है कई बीमारियों का कनेक्शन, कैंसर का भी रहता है अधिक खतरा

लंबाई 100 से ज्यादा क्लिनिकल सिम्टम्स को प्रभावित कर सकती है, इसमें खराब परिणामों और जीवन की गुणवत्ता से जुड़ी कई स्थितियां शामिल हैं.

लंबी हाइट होने से हो सकती है कई बीमारियां लंबी हाइट होने से हो सकती है कई बीमारियां
हाइलाइट्स
  • लंबी हाइट वालों को ज्यादा होती हैं बीमारियां

  • लंबी हाइट वालों को ज्यादा होता है हाई ब्लड प्रेशर का खतरे

लंबा होना भले ही समाज में आपकी पर्सनैलिटी को बनाए रखता है लेकिन, क्या आप जानते हैं इसके कई सारे नुकसान भी हैं. हाल ही में एक स्टडी से पता लगा है कि इससे आपको वैरिकाज़ (Varicose Veins)वेन्स से लेकर नर्व से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं. 

रिसचर्स की एक इंटरनेशनल टीम ने 2,80,000 से अधिक अमेरिकी युवाओं में एक हजार से अधिक लक्षण होने का दावा किया है. इसमें अलग-अगल हाइट वाले लोगों पर रिसर्च की गई, जिसमें जेनेटिक और फिजिकल दोनों ही लंबाइयों को लेकर तुलना की गई. इसमें पाया गया कि लंबाई कई बीमारियों का कारण बन सकती है. 

लंबे लोगों को कैंसर का अधिक खतरा

लंबाई 100 से ज्यादा क्लिनिकल सिम्टम्स को प्रभावित कर सकती है, इसमें खराब परिणामों और जीवन की गुणवत्ता से जुड़ी कई स्थितियां शामिल हैं. वैज्ञानिकों ने पाया कि लंबे लोगों को विभिन्न प्रकार के कैंसर का अधिक खतरा होता है. 

एवरेज हाइट थी 5 फीट 9 

इसका यह मतलब भी नहीं है कि कम हाइट के लोगों को इस तरह की कोई बीमारियां नहीं होती. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या ये स्वास्थ्य चुनौतियां विशेष रूप से लंबाई के कारण ही होती है. इस रिसर्च में एवरेज हाइट 176 सेंटीमीटर यानी 5 फीट 9 इंच थी. 

इन बीमारियों का भी होता है खतरा 

हाई ब्लड प्रेशर, हाइपरलिपिडिमिया और कोरोनरी हृदय रोग भी हो सकते हैं. इसके अलावा इसमें स्किन और बोन इंफेक्शन होने का भी खतरा ज्यादा बताया गया है. 

ये भी पढ़ें :