scorecardresearch

New Covid Variant: कोरोना के दो नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, इन पर वैक्सीन भी है बेअसर

जिस कोरोना के संकट को खत्म मान लिया गया था. वो लौटता दिख रहा है. कोरोना के 2 नए वेरिएंट का पता चला है. जिसे लेकर चिंता बढ़ गई है. लेकिन राहत की बात ये है कि समय रहते इन वेरिएंट का पता चल गया है. जाहिर है फिर से संभलने और सावधान रहने की जरूरत है.

कोरोना के दो नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, कोरोना के दो नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता,
हाइलाइट्स
  • इस वेरिएंट पर बेअसर है वैक्सीन

  • भारत समेत कई देशों में पाया गया है वेरिएंट

कोरोना ने एक बार फिर दुनिया में दस्तक दे दी है. कोरोना कहीं गया नहीं है बल्कि माना जा रहा है कि यह अब नए-नए रंग-रूप में आ गया है. लिहाजा लोगों को इससे और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, एशिया से यूरोप और अमेरिका तक कई देशों में कोविड के मरीजों की तादाद में एकाएक बढ़ोतरी होने लगी. 

कोरोना के 2 नए वेरिएंट आए सामने
इसके बाद हुई पड़ताल में पता चला कि कोरोना के 2 नए वेरिएंट सामने आ चुके हैं. इन नए वैरिएंट को  XBB और XBB प्वाइंट 1 नाम दिया गया है. नए वेरिएंट पहले से ज्यादा संक्रामक बताए जा रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, ये टीकों से बने एंटीबॉडी को भी चकमा दे सकते हैं. यानी, अभी मौजूद टीकों का इन पर असर नहीं होगा.

इस वेरिएंट पर बेअसर है वैक्सीन
यही वजह है कि दुनियाभर में वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है कि आखिर अब इन वैरिएंट्स से कैसे निपटा जाए. विशेषज्ञों का कहना है कि  XBB वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो रूपों से ही निकला है. वहीं, इसके अलावा भी कोरोना के कई ऐसे वैरिएंट मिल चुके हैं जिन पर वैक्सीन बेअसर हैं. इनमें शामिल हैं - BR.2, BM.1.1.1 और CA.1 जो टीकों को चकमा दे सकते हैं

भारत समेत कई देशों में पाया गया है वेरिएंट
अभी तक कई देशों में कोरोना के इन रूपों से संक्रमित मरीजों के पाये जाने की आशंका जताई गई है. इनमें चीन, सिंगापुर, ब्रिटेन, अमेरिका, बांग्लादेश शामिल हैं. सिंगापुर में  XBB.1 के 350 मामले मिले, जबकि यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के देशों में करीब 150 मरीजों की पहचान हुई है. वहीं भारत में भी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान में 71 मामलों में जीनोम को XBB से संक्रमित पाया गया.

चीन में बरती जा रही है सतर्कता
बता दें कि चीन में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई थी और युन्नान प्रांत से लोगों को बाहर जाने से जबरन रोका जा रहा था. आंकड़ों के मुताबिक 10 अक्टूबर को चीन में कोरोना के 2 हजार 89 केस दर्ज किए गए थे, ये 20 अगस्त के बाद से दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा रहा. लोगों के विरोध के बावजूद चीन ने Zero-Covid Policy में ढील देने से इंकार कर दिया है. इसका मतलब है कि पिछली बार फैली महामारी से सबक ले चुका चीन चिंतित जरूर है. ऐसा लगता है कहीं न कहीं एक बार फिर वहां कोरोना की चिंगारी उठी है, जिसके कारण वहां हद से ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. 

भारत में भी खासतौर से इसको लेकर सावधान और सतर्क रहना जरूरी है. सरकार या प्रशासन के दबाव के बगैर मास्क पहनने और आपस में दूरी बरतने जैसे उपायों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि खुद भी कोरोना से संक्रमित होने से बचा जा सके और दूसरों को भी बचाया जा सके.