केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry)ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) को आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन के साथ जोड़ने की घोषणा की, जो ऐप के उपयोगकर्ताओं के लिए 14-अंकीय अद्वितीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) नंबर का लाभ उठाएगा.आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) ने वर्तमान में 16.4 करोड़ ABHA नंबर जेनरेट किए हैं और आरोग्य सेतु ऐप इसे और आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि 21.4 करोड़ से अधिक आरोग्य सेतु यूजर्स अब ऐप से 14 अंकों का यूनिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) नंबर बना सकेंगे. यह इंटीग्रेशन डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम को मजबूत करेगा.
214 मिलियन यूजर्स ऐप पर रजिस्टर्ड
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ने अपने पोर्टल के माध्यम से 164 मिलियन पहचान संख्याएं तैयार की हैं, और अधिकारियों को उम्मीद है कि आरोग्य सेतु संख्या को और बढ़ाने में मदद करेगा क्योंकि वर्तमान में लगभग 214 मिलियन यूजर्स ऐप पर रजिस्टर्ड हैं.
ABHA नंबर ऐसे जेनरेट करें
ये भी पढ़ें: