

कैंसर वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है. महिलाओं में होने वाले कैंसर से लड़ने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन अगले पांच से छह महीने में मार्केट में उपलब्ध होगी. 9 से 16 साल की लड़कियां इस वैक्सीन को लगवा पाएंगी. सरकार ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर भी सीमा शुल्क माफ कर दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में ये जानकारी दी है.
वैक्सीन पर रिसर्च पूरी हो चुकी
केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने बताया कि वैक्सीन पर रिसर्च लगभग पूरी हो चुकी है और ट्रायल चल रहे हैं. देश में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और केंद्र सरकार ने इसके इलाज के लिए कदम उठाए हैं. 30 से अधिक उम्र की महिलाओं की अस्पतालों में जांच की जाएगी और बीमारी के निदान के लिए डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
कौन-कौन से कैंसर से मिलेगी सुरक्षा?
किसी वैक्सीन को बाजार में आने से पहले कई स्टेज से गुजरना होता है, जिसमें सबसे आखिरी स्टेज होता है क्लिनिकल ट्रायल. इसके बाद ही कोई वैक्सीन रिव्यू के लिए जाती है और मार्केट में उतारी जाती है. भारत में तैयार की गई ये वैक्सीन अपने ट्रायल के लास्ट स्टेज पर है. अगर सब ठीक रहा तो महिलाओं की ये वैक्सीन इसी साल जुलाई तक मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी. यह वैक्सीन ब्रेस्ट, ओरल और सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करेगी.
सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगी दवाएं
सरकार ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर सीमा शुल्क भी खत्म कर दिया है. इससे मरीजों को इलाज के लिए दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगी. इसके अलावा आयुष विभाग के तहत देशभर में स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.
कैसे काम करती है कैंसर की वैक्सीन
कैंसर की वैक्सीन, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं जिन्हें एंटीजन के रूप में जाना जाता है, को पहचानती है. एक बार जब वैक्सीन एंटीजन को पहचान लेती है तो ये हमारे इम्यून सिस्टम को एंटीबॉडी का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करती है. जिससे ये कैंसर सेल्स को टारगेट करने और खत्म करने में सक्षम होते हैं.
रूस की वैक्सीन से कैंसर ट्यूमर का इलाज
इससे पहले दिसंबर 2024 में रूस ने भी कैंसर की वैक्सीन विकसित की थी. यह एक mRNA वैक्सीन है. इसके क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि वैक्सीन से कैंसर ट्यूमर का इलाज करने में मदद मिल सकती है. रूस की ये वैक्सीन ब्रेस्ट, लंग्स और कोलोन कैंसर से लड़ने में मदद कर सकती है. हालांकि रिसर्चर्स का दावा है कि ये सभी तरह के कैंसर का इलाज करने में सक्षम है. रूस अपने नागरिकों को यह वैक्सीन फ्री में लगाने की योजना पर काम कर रहा है. रूस की कैंसर वैक्सीन की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है.
आंकड़ों में कैंसर
WHO के मुताबिक, कैंसर दुनिया में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. पूरी दुनिया में हर साल लगभग 1 करोड़ लोग कैंसर के कारण अपनी जान गवा देते हैं. आईसीएमआर के अनुसार भारत में कैंसर के मामले साल 2022 में 1.46 मिलियन (14.6 लाख) से बढ़कर 2025 में 1.57 मिलियन (15.7 लाख) हो सकते हैं.