
RO या वॉटर प्यूरिफायर इंस्टॉल कराते समय हममें से ज्यादातर लोग ये नहीं देखते हैं कि वो सही से लगाया गया है या नहीं. चीन में इसी गलती को दोहराने एक महिला को इतना भारी पड़ गया कि उसका लिवर खराब हो गया. इतना ही नहीं खराब पानी पीने का असर इतना हुआ कि महिला के पीरियड्स अनियमित हो गए. क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं.
5 साल पहले लगवाया था वॉटर प्यूरीफायर
शंघाई की एक महिला ने पांच साल तक “वेस्ट वॉटर” पीने की पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. महिला ने सितंबर 2020 में वॉटर प्यूरीफायर इंस्टॉल कराया था. महिला ने कहा कि उसे कुछ सप्ताह पहले तक पानी में कोई गड़बड़ी नहीं दिखी थी. महिला ने जब वॉटर क्वालिटी पेन खरीदा और जांच की तब जाकर उसे पता चला कि वो RO का वेस्ट वॉटर पी रही थी.
गलत तरीके से इंस्टॉल किए गए थे पाइप
प्यूरीफायर से निकले पानी का आंकड़ा 600 था, जो नल के पानी से दोगुने से भी ज्यादा था. महिला ने जब प्यूरीफायर की जांच की और पाया कि मशीन के पीछे पाइप गलत तरीके से लगाए गए थे. शुद्ध पानी सीवर में छोड़ दिया गया था वेस्ट पानी को पीने के नल में बदल दिया गया था. महिला ये समझकर पानी पी रही थी कि वो साफ है.
कंपनी पर केस करने की प्लानिंग में महिला
महिला ने बताया कि पिछले छह महीनों से उसे अनियमित मासिक धर्म हो रहा है, जबकि एक महीने पहले डॉक्टरों ने बताया कि उसका लिवर भी डैमेज हुआ है. महिला ने कहा कि मेरे पास गंदे पानी और मेरे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बीच संबंध साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं. महिला ने जब RO कंपनी से कॉन्टेक्ट किया तो कंपनी ने कहा वो कर्मचारी अब वहां काम नहीं करता. महिला इस मामले को कोर्ट में लेकर जाने की योजना बना रही है.
घर बैठे कैसे जानें आप साफ पानी पी रहे हैं या नहीं
अगर आपके पीने का पानी दिखने में पीला, भूरा है तो यह संकेत हो सकता है कि पानी की गुणवत्ता खराब है. आप वाटर टेस्टिंग किट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कभी भी रेडिएटर या बॉयलर से पानी गर्म न करें. पानी में यदि किसी भी तरह की बदबू आ रही है तो भी इसे पीने से पहले जांच लेना चाहिए.
आरओ के पानी में कैल्शियम और मैग्नीशियम की कमी से मसल कंस्ट्रक्शन, हार्ट मसल की कंस्ट्रक्शन, एंडोक्रीन सिस्टम और थायराइड की परेशानी हो सकती है. इसके अलावा लंबे समय तक आरओ का खराब पानी पीने से गैस्ट्रिक अल्सर और दांतों में इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है.