scorecardresearch

Ayushman Arogya Mandir: क्या है आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिसका PM Modi ने किया जिक्र, जानें कौन लोग इलाज के लिए इसका उठा सकते हैं लाभ और कैसे?

Modi Government गरीबों के लिए फ्री राशन से लेकर बीमा आवास समेत कई योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत, जिसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था. इसे लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए शुरू किया गया है. 

Ayushman Arogya Mandir Ayushman Arogya Mandir
हाइलाइट्स
  • आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी 2018 में 

  • गरीबों का किया जाता है फ्री में इलाज

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 के ग्रैंड फिनाले के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यदि आप गांवों में जाएंगे तो आपको आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिखेंगे. हमने गांवों में 1.5 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) बनवाए हैं. आइए आज जानते हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्या है और यहां आप किन-किन बीमारियों का इलाज करा सकते हैं.

क्या है आयुष्मान आरोग्य मंदिर
मोदी सरकार गरीबों के लिए फ्री राशन से लेकर बीमा आवास समेत कई योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत, जिसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था. इसे लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए शुरू किया गया था. इसके तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. इस योजना का नाम बाद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना कर दिया गया.इसके तहत संचालित आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का नाम बदलकर आरोग्य परमं धनम् टैगलाइन के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया है. इस मंदिर में पुजारी नहीं बल्कि डॉक्टर होते हैं, जो गरीबों का मुफ्त में इलाज करते हैं.

डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की भी होती है जांच
इन आरोग्य मंदिरों में सामान्य टेस्ट के साथ डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की शुरुआती जांच होती है. इनको बड़े अस्पतालों से जोड़ा गया है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और ओपीडी आदि सेवाएं दी जा रही हैं. इन केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं, स्वास्थ्यकर्मी, जांच की व्यवस्था और बुनियादी स्वास्थ्य संरचना का इंतजाम किया गया है. 

सम्बंधित ख़बरें

मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा कवरेज की जाती है प्रदान 
आयुष्मान भारत योजना के तहत कम आय वाले लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान की जाती है. इस योजना के दो घटक हैं, जो एक दूसरे के पूरक हैं. पहले घटक के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए देशभर में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (HWC) का प्रावधान किया गया है. देशभर में लागू इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. आयुष्मान भारत के दूसरे घटक के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) चलाई जा रही है. इस स्कीम के तहत देशभर में कम आय वाले लाभार्थियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है.

कौन उठा सकता है लाभ
1. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपना इलाज करा सकते हैं.
2. यदि आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं.
3. यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. 
4. यदि आपके परिवार में कोई दिव्यांग है.
5. यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं.
6. यदि आप निराश्रित या फिर आदिवासी हैं.
7. जिनका घर कच्ची दीवारों और कच्ची छत वाला केवल एक कमरा.
8. परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच उम्र का कोई व्यस्क न हो.
9. भूमिहीन परिवार का भी मुफ्त में इलाज हो सकता है.

इन लोगों को नहीं मिलता लाभ
1. जिन लोगों का पीएफ कटता है.
2. जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं.
3. जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं
4. जो लोग टैक्स भरते हैं.

ये मिलता है लाभ
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) मिलता है. लाभार्थी इस कार्ड के जरिए सूचीबद्ध अस्पतालों (ऐसे अस्पताल जो आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं) में अपना 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है. यदि आप अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो 15 दिनों तक की लागत भारत सरकार की ओर इस योजना के तहत कवर की जाएगी. 

कैसे जानें कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं 
यदि आप पात्रता सूची के मुताबिक, पात्र हैं तो आपको आवेदन के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना पड़ेगा. यहां पर आपको संबंधित अधिकारी को अपने दस्तावेज दिखाने होंगे. इन दस्तावेजों का यहां वेरिफाई किया जाता है. इसके बाद आपकी पात्रता भी चेक होती है. फिर जब सबकुछ सही पाया जाता है, तो आपका आवेदन कर दिया जाता है. इसके अलावा ऑनलाइन पात्रता चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा.

यहां आपको अपना वैध मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालना होगा. फिर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद राज्य-जिला चुनें. मांगी गई सभी डिटेल्स भरें. ऐसा करके आपको पता चल जाएगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं. इसके बाद आप नजदीकी  जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज देने होंगे. इसके कुछ दिनों के बाद आपको आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा. फिर आपका मुफ्त में इलाज हो सकेगा.