
हम और आपमें से न जानें कितने पैट ओनर्स होंगे तो Parvovirus के बारे में तो जानते होंगे लेकिन इसकी गंभीरता को लेकर कभी विचार नहीं किया. Parvovirus इतना खतरनाक वायरस है कि अगर आपका पैट इसके संपर्क में आ गया तो उसकी जान बचाई नहीं जा सकती. Parvovirus एक ऐसा वायरस है जो इंसानों और जानवरों दोनों को संक्रमित कर सकता है. इसके कई प्रकार हैं. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला वायरस है canine parvovirus, जो ज्यादातर कुत्तों में होता है. यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो हर पेट ओनर्स को जाननी चाहिए.
पारवो वायरस क्या है?
Parvovirus खतरनाक संक्रामक बीमारी है जो कुत्तों को प्रभावित करती है. यह विशेष रूप से पपीज में दस्त, उल्टी और डिहाईड्रेशन का कारण बन सकता है. भारत में पहली बार यह वायरस 1980 में पाया गया था. संक्रमण के बाद 90 फीसदी मामलों में मौत का खतरा रहता है.
कैसे फैलता है ये वायरस?
Parvovirus संक्रमित कुत्तों या उनके मल के सीधे संपर्क में आने से फैलता है. ये वायरस महीनों तक हवा में जिंदा रह सकता है. आपके पेट्स पानी के कटोरे, खिलौने यहां तक कि गंदी घास के संपर्क में आने से भी संक्रमित हो सकते हैं.
Parvovirus के क्या लक्षण हैं?
Parvovirus के लक्षणों में भूख न लगना, उल्टी, दस्त (खून), सुस्ती और बुखार शामिल हैं. वायरस से पीड़ित कुत्तों के व्यवहार में अचानक परिवर्तन होने लगता है. वायरस से प्रभावित कुत्ता अचानक खांसने लगता है. छींके आनी शुरू हो जाती है. ऐसे लक्षण दिखने पर पशु चिकित्सक से सम्पर्क करें. एडल्ट डॉग्स की तुलना में पपीज को ये वायरस ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. ब्लड टेस्ट और स्टूल टेस्ट के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है. इस वायरस का असर सात दिनों तक कुत्तों पर रहता है.
रखें इन बातों का ख्याल
Parvovirus का कोई इलाज नहीं है, इसलिए इस वायरस को रोकने के लिए पेट्स ओनर्स को अपने पेट्स का खास ध्यान रखना चाहिए. Parvovirus को रोकने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि अपने पपी का समय-समय पर वैक्सीनेशन कराएं. एडल्ट डॉग्स को भी बूस्टर शॉट लगवाना चाहिए. इस बीमारी से बचाव के लिए कुत्तों को स्लाइन चढ़ाया जाता है और उसके साथ एंटीवायरल और एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती है. वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने कुत्ते को दूसरे जंगली कुत्तों से अलग रखें. अपने पालतू कुत्ते को टहलाते समय इसका खास ध्यान रखें कि आपका पेट संक्रमित कुत्ते के संपर्क में न आए.