scorecardresearch

powder sunscreen : क्या है पाउडर सनस्क्रीन, कैसे करते हैं इस्तेमाल और किस कीमत में मार्केट में है उपलब्ध

इन दिनों में बाजार में पाउडर सनस्क्रीन (powder sunscreen) काफी पॉपुलर है. अगर आप ट्रैवल कर रही हैं या काम के सिलसिले में बाहर जाती हैं तो ये पाउडर सनस्क्रीन आपके लिए बेस्ट है.

powder sunscreen powder sunscreen
हाइलाइट्स
  • पाउडर सनस्क्रीन देगा Matte लुक

  • ईजी टू कैरी है पाउडर सनस्क्रीन

  • ब्रश की मदद से कर सकती हैं अप्लाई

खूबसूरती की चर्चा  हो और महिलाओं की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. महिलाओं की बात हो तो ब्यूटी से रिलेटेड बातों पर चर्चा हो ही जाती है. क्रीम से लेकर लिपस्टिक के चुनाव को लेकर महिलाएं सजग हैं. क्रीम और स्प्रे के रुप में तो आपने कई सनस्क्रीन देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको पाउडर सनस्क्रीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो चेहरे पर लगाने और कैरी करने में बहुत आसान है और इसको मेकअप पर भी पहना जा सकता है तो आइए जानते हैं क्या है पाउडर सनस्क्रीन

क्या है पाउडर सनस्क्रीन 
पाउडर सनस्क्रीन सेटिंग पाउडर की तरह दिखने वाला सनस्क्रीन होता है. पाउडर सनस्क्रीन को  जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड युक्त फॉर्मूले से बनाया जाता है. इस सनस्क्रीन को ब्रश की मदद से अप्लाई किया जाता है. इन दिनों मार्केट में टिंटेड  पाउडर सनस्क्रीन भी मिलते हैं, जिन्हें अप्लाई करने से स्किन पर एक ब्रॉन्ज्ड शाइन आ जाती है.

क्रीम फ्री है पाउडर सनस्क्रीन
पाउडर सनस्क्रीन क्रीम फ्री और ग्रीस फ्री होता है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह पाउडर के रुप में होता है. न ये फैलता है और नहीं इसके उड़ने का डर होता है. यह इतना लाइटवेट होता है कि इसको आसानी से कैरी किया जा सकता है. यदि आप कामकाजी हैं और अक्सर आपको काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है या आप ट्रैवल कर रही हैं तो पाउडर सनस्क्रीन को आप अपनी पॉकेट में रख सकती हैं. 2-3 घंटे बीत जाने के बाद ब्रश की मदद से आप इसको अपने चेहरे पर लगा सकती हैं  और यह वाटर प्रूफ भी रहता है.

कब और कैसे लगाएं ?
पाउडर सनस्क्रीन को मेकअप करने के बाद आप टचअप के तौर पर लगा सकती हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन लगाना छोड़ दें .चेहरा धोने के बाद आप कोई भी क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन लगा सकती हैं ताकि आपको moisturizer लगाने की जरूरत न पड़े. उसके बाद आप चाहें तो मेकअप लगा सकती हैं. अगर दिन के समय बाहर निकल रही हैं तो आप 2 से 3 घंटे बीत जाने के बाद पाउडर सनस्क्रीन लगा सकती हैं. 

Sensitive स्किन के लिए है बेस्ट 
पाउडर सनस्क्रीन को संवेदनशील त्वचा वाले भी लगा सकते हैं. गर्मी हो, सर्दी हो या फिर बारिश हर मौसम में पाउडर सनस्क्रीन को लगाया जा सकता है. 

क्या है कीमत 
पाउडर सनस्क्रीन आपको किसी भी वेबसाइट पर आसनी से मिल जाएगा. 50 ग्राम पैक वाला 50 SPF सनस्क्रीन भारतीय करेंसी में 216 रुपए में मिल जाएगा. सनस्क्रीन की कीमत मार्केट और महंगाई के हिसाब से बदलती रहती है.

सनस्क्रीन के फायदे
सनस्क्रीन सनबर्न (sunburn) से बचाता है. गर्मियों में सनबर्न बहुत आम समस्या है. धूप में अगर आप बाहर निकल रही हैं तो सनस्क्रीन लगाकर ही निकलें. ताकि आपको Blemishes न हो. आंखों के नीचे भी सनस्क्रीन को अच्छे से लगाए ताकि eyes bags न बने. 

स्किन कैंसर से बचाव
सनस्क्रीन स्किन कैंसर से बचाता है. बिना सनस्क्रीन के घर से निकलने पर सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन कैंसर का खतरा रहता है. 'मेलानोमा' (melanoma) नाम के स्किन कैंसर का खतरा महिलाओं को ज्यादा रहता है.इसलिए महिलाओं के लिए सनस्क्रीन लगाना जरूरी है.

टैनिंग से बचाता है सनस्क्रीन
देर तक धूप में रहने से स्किन का कलर डल हो जाता है इसी को ही टैनिंग बोलते हैं जब स्किन का कलर उसके असली कलर से एक शेड कम दिखने लगता है. टैनिंग से बचने के लिए महिलाओं को सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए.