

'व्हाइट लोटस' का तीसरा सीजन जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. ये बेहद पॉपुलर सीरीज हैं. इस सीरीज के कैरेक्टर्स लॉराज़ेपम नाम की दवा को कैंडी की तरह खाते हैं. सीरीज की कैरेक्टर विक्टोरिया रैटलिफ मसाज से पहले और डिनर में वाइन के साथ भी ये गोली खा रही है. सीरीज में विक्टोरिया का कैरेक्टर हर बात पर लोराजेपम लेता हुआ दिखता है.
काम पर स्ट्रेस ले निपटने के बाद विक्टोरिया का पति टिम भी खुद को शांत करने के लिए ये गोलियां लेता है. सीरीज के एक सीन में विक्टोरिया के बच्चे सवाल करते हैं कि उनकी मां को इतनी सारी एंटी-एंग्जाइटी गोलियों की जरूरत आखिर क्यों पड़ रही है?
लोराज़ेपाम को लेकर इतनी चर्चा क्यों?
जितनी चर्चा इस सीरीज की हो रही है उतनी ही चर्चा लोगों के बीच इस दवा को लेकर भी हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सच में इससे एंग्जाइटी से निपटने में मदद मिलती है और जरूरत से ज्यादा लेने पर क्या इसके साइड इफेक्ट नहीं हैं? जैसा कि सीरीज में दिखाया गया है. अगर आपको भी ये डाउट है कि विक्टोरिया की आदतें बिल्कुल भी हेल्दी नहीं हैं...तो आप सही हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लॉराज़ेपम को इस तरह से इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है.
क्या है लोराजेपम?
एटिवन के ब्रांड नाम से बिकने वाली लॉराज़ेपम एंटी-एंग्जाइटी पिल है, जो मस्तिष्क में गतिविधियों को धीमा करके सेंटर नर्व सिस्टम को शांत करती है. यह सतर्कता के स्तर को कम करता है.
कैसे काम करता है लोराजेपम
लोराज़ेपाम लेने से शरीर में Gaba नाम का न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज होता है जिससे व्यक्ति शांत महसूस कर सकता है. GABA दिमाग में मौजूद एक ऐसा केमिकल है जो न्यूरोनल गतिविधि को कंट्रोल में रखता है. ये बाकी नर्व सेल के काम को प्रभावित करता है. GABA का इस्तेमाल से स्ट्रेस, डिप्रेशन और किसी घटना को भूलने और दिमाग पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है. यह उन लोगों के लिए भी मददगार है जो अनिद्रा, बेचैनी से जूझ रहे हैं.
नींद की गोली नहीं है लोराज़ेपाम
जो लोग इसे लेते हैं, वे अपने शरीर में आराम का अनुभव करते हैं, उनमें एंग्जाइटी के लक्षण कम होने लगते हैं, साथ ही साथ बुरे ख्याल भी देर होते हैं. ये एक एंटी एंग्जाइटी पिल है. इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल चिंता या घबराहट संबंधी विकारों के इलाज के लिए किया जाता है. सीरीज में बेशक विक्टोरिया इसे नींद की गोली की तरह खा रही है लेकिन ये दवा नींद की गुणवत्ता में सुधार नहीं करती है. ये नींद को और खराब कर सकती है. लेकिन ये अस्थायी रूप से चिंता को दूर कर सकते हैं और आपको अधिक आराम महसूस करा सकते हैं. FDA के अनुसार, लॉराजेपम लेने के बाद लोगों को बेहोशी, चक्कर आना, कमजोरी, नींद न आना, भूलने की बीमारी, भ्रम, दौरे, धुंधली दृष्टि, डिप्रेशन महसूस हो सकती है.