जापान में Mpox पाया गया है. आपको बता दें कि इसे पहले मंकीपॉक्स कहा जाता था. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एमपॉक्स से देश में पहली मौत की सूचना दी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा, मरीज 30 साल का एक आदमी था, जिसे पहले से ही HIV इंफेक्शन था और उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.
Mpox एक वायरल इंफेक्शन है जो निकट संपर्क से फैलता है. इसमें फ्लू जैसे लक्षण और मवाद से भरे घाव होते हैं. ज्यादातर मामले माइल्ड होते हैं लेकिन यह घातक भी हो सकते हैं. यह मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाली एक वायरल बीमारी है. यह उसी वायरस की फैमिली से संबंधित है जिसके कारण चेचक होता है.
Mpox कैसे फैलता है?
Mpox के लक्षण और सावधानियां
Mpox के लक्षण आम तौर पर एक्सपोज़र के 5-21 दिनों के भीतर दिखाई देते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं:
Mpox का निदान किसी व्यक्ति के लक्षणों, मेडिकल हिस्ट्री और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. कुछ मामलों में, डायग्नोसिस की पुष्टि के लिए लैब टेस्ट की जरूरत हो सकती है. Mpox का कोई विशिष्ट इलाज नहीं है, लेकिन लक्षणों को दवाओं और सपोर्टिव केयर से मैनेज किया जा सकता है. कुछ मामलों में एंटीवायरल दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Mpox की रोकथाम
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए हेल्दी डाइटरी प्रैक्टिस फॉलो करें. ऐसे संक्रामक संक्रमणों से बचने के लिए उचित स्वच्छता बनाए रखें. अगर कोई भी लक्षण लगातार बना रहता है, तो समय पर ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर से परामर्श लेना बेहतर है.