scorecardresearch

What is Mpox: जानिए क्या है एमपॉक्स वायरल इंफेक्शन, जानिए इसके लक्षण और रोकथाम के उपाय

जापान में Mpox के कारण एक मौत की सूचना मिली है. पहले इसे मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था, यह एक फ्लू जैसा संक्रमण है जो स्किन पर घावों का कारण बनता है और घातक हो सकता है.

Mpox was earlier referred as Monkeypox Mpox was earlier referred as Monkeypox
हाइलाइट्स
  • Mpox के लक्षण और सावधानियां

  • Mpox की रोकथाम

जापान में Mpox पाया गया है. आपको बता दें कि इसे पहले मंकीपॉक्स कहा जाता था. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एमपॉक्स से देश में पहली मौत की सूचना दी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा, मरीज 30 साल का एक आदमी था, जिसे पहले से ही HIV इंफेक्शन था और उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. 

Mpox एक वायरल इंफेक्शन है जो निकट संपर्क से फैलता है. इसमें फ्लू जैसे लक्षण और मवाद से भरे घाव होते हैं. ज्यादातर मामले माइल्ड होते हैं लेकिन यह घातक भी हो सकते हैं. यह मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाली एक वायरल बीमारी है. यह उसी वायरस की फैमिली से संबंधित है जिसके कारण चेचक होता है. 

Mpox कैसे फैलता है?

  • Mpox किसी संक्रमित व्यक्ति या जानवर के निकट संपर्क से फैल सकता है, जिसमें शामिल हैं:
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के त्वचा के घावों या स्कैब के साथ सीधा संपर्क.
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर निकलने वाली रेस्पिरेट्री ड्रॉप्लेट्स में सांस लेना.
  • ऐसी वस्तुओं या सतहों को छूना जो वायरस से दूषित हो गई हैं.
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ सेक्सुअल कॉन्टेक्ट

Mpox के लक्षण और सावधानियां
Mpox के लक्षण आम तौर पर एक्सपोज़र के 5-21 दिनों के भीतर दिखाई देते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं:

  • इसके लक्षणों में दाने जो चपटे धब्बों के रूप में शुरू होते है और फिर उभार, फफोले और फिर पपड़ी में बदल जाते है. दाने अक्सर चेहरे पर शुरू होते हैं और फिर हाथ, पैर, छाती, जेनाइटल्स और एनस सहित शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं. 
  • तेज़ बुखार
  • लगातार सिरदर्द
  • मांसपेशियों और शरीर में दर्द
  • सूजी हुई लिंफ नोड्स
  • थकान

Mpox का निदान किसी व्यक्ति के लक्षणों, मेडिकल हिस्ट्री और फिजिकल टेस्ट  के आधार पर किया जाता है. कुछ मामलों में, डायग्नोसिस की पुष्टि के लिए लैब टेस्ट की जरूरत हो सकती है. Mpox का कोई विशिष्ट इलाज नहीं है, लेकिन लक्षणों को दवाओं और सपोर्टिव केयर से मैनेज किया जा सकता है. कुछ मामलों में एंटीवायरल दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Mpox की रोकथाम

  • एमपॉक्स से पीड़ित लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें.
  • अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें. 
  • अपने चेहरे को बिना धोए हाथों से छूने से बचें. 
  • जब आप एमपॉक्स से बीमार लोगों के आसपास हों तो मास्क पहनें. 
  • अगर आप एमपॉक्स से बीमार हैं, तो घर पर रहें और खुद को दूसरों से अलग रखें जब तक कि आप संक्रामक न हो जाएं.
  • सुरक्षित सेक्सुअल कॉन्टेक्ट बनाएं और दाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें. 

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए हेल्दी डाइटरी प्रैक्टिस फॉलो करें. ऐसे संक्रामक संक्रमणों से बचने के लिए उचित स्वच्छता बनाए रखें. अगर कोई भी लक्षण लगातार बना रहता है, तो समय पर ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर से परामर्श लेना बेहतर है.