scorecardresearch

ओमिक्रॉन को लेकर WHO की सलाह, स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाएं और जल्द लोगों को वैक्सीनेट करें

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) ने सभी देशों के लिए अलर्ट जारी किया है. WHO ने सभी देशों से कहा है कि हेल्थ केयर कैपेसिटी को बूस्ट किया जाए. तेजी से लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर जोर दिया जाए.

ओमिक्रॉन ने सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है ओमिक्रॉन ने सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है
हाइलाइट्स
  • WHO ने सभी देशों से हेल्थ केयर कैपेसिटी बढ़ाने को कहा

  • सभी देशों से तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील

कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक से पूरी दुनिया दहशत में है. हेल्थ से जुड़े एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि अब तक कोरोना के जितने वेरिएंट सामने आए हैं उसमें यह सबसे खतरनाक है. बताया जा रहा है कि यह डेल्टा वेरिएंट से पांच गुना ज्यादा खतरनाक है. यह वेरिएंट पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में मिला था और तेजी से अपने पैर पसार रहा है. भारत में भी कोरोना के इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है.

WHO ने दी सलाह
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) ने सभी देशों के लिए अलर्ट जारी किया है. WHO ने सभी देशों से कहा है कि हेल्थ केयर कैपेसिटी को बूस्ट किया जाए. तेजी से लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर जोर दिया जाए.

केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को लिखा पत्र
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कई जगहों पर कोरोना के कलस्टर मिले हैं जो चिंता बढ़ाने वाली बात है.

कोरोना कलस्टर या हॉटस्पॉट को तुरंत चिन्हित करें
सभी राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सभी राज्य सरकार कोरोना कलस्टर या हॉटस्पॉट को तुरंत चिन्हित करे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. ओमिक्रॉन भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैल चुका है जो चिंता बढ़ाने वाला है. कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं.