scorecardresearch

जानिए सर्दियों में क्यों बार-बार आता है पेशाब, Australia Bond University के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

सर्दियों में लोगों को कई बार पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के बॉन्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और उनके छात्र ने इसपर शोध किया है. वहीं अपने शोध में बताया है कि गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में अधिक पेशाब लगता है.

why many time urinate in winter why many time urinate in winter
हाइलाइट्स
  • सर्दियों में किडनी पर अधिक मात्रा और उच्च दबाव में रक्त का दबाव पड़ता है

  • सर्दियों में हमेसा हाईड्रेटेड रहते है जिसके कारण भी अधिक पेशाब लगता है

सर्दियों में बार-बार पेशाब का आना आपको सामान्य  आता है. क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में ही क्यों लोगों को अधिक पेशाब के लिए जाना पड़ता है. इसको लेकर एक वैज्ञानिक और उनके छात्र ने मिलकर एक शोध में इसका पता लगाया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि सर्दियों में अधिक पेशाब आने के पीछे का क्या कारण है. इसके  साथ ही इस शोध में यह भी बताया गया है कि हमें गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में ही क्यों अधिक पेशाब के लिए जाना पड़ता हैं. वहीं इस शोध को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्ड विश्वविद्यालय के विज्ञान और चिकित्सा के एसोसिएट प्रोफेसर क्रिश्चियन मोरो और पीएचडी छात्र चार्लोट फेल्प्स ने किया हैं.

सर्दियों में बदल जाता है हमारा लाइफस्टाइल
गर्मियों में हम अधिकतर बाहर होते है. वहीं गर्मियों में हमें अधिक पसीना भी आता है. जिसके चलते हमारी से पसीने के रूप में काफी पानी निकलता रहता है. जिसके चलते हमें गर्मियों में कम पेशाब के लिए जाना पड़ता है. जबकि सर्दियों में हम अधिकतर घर के अंदर ही रहते है. इसके साथ ही सर्दियों में हमेशा हाइड्रेटेड ही रहते है. सर्दियों में हमें पसीना भी काफी कम आता है. जिसके चलते भी हमें सर्दियों में पेशाब अधिक आता है. 

सर्दियों गुर्दे में अधिक मात्रा और उच्च दबाव में जाता है रक्त
अगर आपका शरीर जल्दी ठंडा हो जाता है तो हमारा शरीर आंतरिक अंगों की रक्षा कर तरीके से करता है. जिसमें ठंडियों में पेशाब आने की मात्रा को बढ़ा देना. शुरू में हमारा शरीर रक्त के प्रवाह के त्वचा से हटा देता है. जिससे आपके शरीर में गर्मी बनी रहे. वहीं अधिक रक्त आपके आंतरिक अंगों के माध्यम से प्रवाह होता है. इस दौरान रक्त आपके गुर्दे में अधिक मात्रा में और उच्च दबाव में जाता है. जिससे किडनी को फिल्टर करने की जरूरत की मात्रा बढ़ जाती है. नतीजतन आपके मूत्र उत्सर्जन की दर बढ़ जाती है.

अधिक पेशाब आने पर क्या करना चाहिए
अपको अधिक पेशाब आना आपको डाइट, उम्र ब्लड प्रेशर और आपके व्यक्तिगत स्थिति पर प्रभाव डालता है. वहीं अधिक पेशाब आना हाइपोथर्मिया का लक्षण भी है. ऐसा होने पर आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. वहीं अधिक पेशाब आने पर आपको व्यापक कंपकंपी, सांस लेने में कठिनाई, या भ्रम जैसा भी हो सकता है. ऐसा होने पर बिना देर किए ही आपको डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए.